SRH vs MI Aaj Ka Match Kaun Jitega: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
IPL 2025 who will win today match SRH vs MI in Indian premier league 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज एक और धमाकेदार मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस होगी वहीं दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद होने वाली है।

SRH vs MI Winner
IPL 2025 who will win today match SRH vs MI in Indian premier league 2025: सनराइजर्स हैदराबाद अपने आगामी मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़कर आईपीएल 2025 में अपने अभियान को जारी रखेगी। दोनों टीमें बुधवार, 23 अप्रैल को टूर्नामेंट के 41वें मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।सनराइजर्स अपना पिछला मैच इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ चार विकेट से हारने के बाद इस मुकाबले में उतरेंगे। पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट का यह सीजन आदर्श नहीं रहा है, उन्होंने अपने सात में से पांच गेम गंवाए हैं और अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं। हैदराबाद के शीर्ष चार में पहुंचने की एकमात्र उम्मीद यह है कि वे अपने शेष छह गेम जीतें।
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने शुरुआती हार झेलने के बाद गति पकड़ी है और वर्तमान में चार जीत के साथ तालिका में छठे स्थान पर है। हार्दिक पांड्या ने अपने दल का अच्छा नेतृत्व किया है और अपनी टीम को प्लेऑफ़ में जगह बनाने का अच्छा मौका दिया है। वे वर्तमान में तीन मैचों की जीत की स्थिति में हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस आज का मैच कौन जीतेगा (SRH vs MI Winner Prediction)
आईपीएल में 24 बार मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हो चुकी है। इन 24 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 जीत दर्ज की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ऐसे मुकाबले जीते हैं। पिछले 6 मैचों में मुंबई इंडियंस का दबदबा नजर आ रहा है। टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं। दोनों के बीच इस सीजन के पहले मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद को करारी हार का सामना करना पड़ा था। हेड टू हेड की तरह गूगल के मुताबिक भी इस मैच में मुंबई इंडियंस के जीत के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं। गूगल के मुताबिक सनराइजर्स के जीत के चांस केवल 41 प्रतिशत है वहीं मुंबई के जीत का प्रतिशत 59 फीसदी है।
दोनों टीमों का स्क्वॉड (SRH vs MI Squads)
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

MI vs DC Dream11 Prediction: मुंबई और दिल्ली के बीच करो या मरो का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

MI vs DC Pitch Report: मुंबई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर, देखें वीडियो

CSK vs RR Highlights: राजस्थान ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, वैभव ने खेली तूफानी पारी

IPL 2026 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को निशाना बनाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी ने किया इशारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited