आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: पंजाब किंग्स की ऐसी है नीलामी के बाद नई टीम, चुन-चुन कर शामिल किए हैं धाकड़ प्लेयर

PBKS Full Squad 2025, Punjab Kings Team Players List With Price, IPL Auction (आईपीएल ऑक्शन ) 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए सउदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी के बाद जानिए पंजाब किंग्स की अब कैसी है टीम? क्या ये खिलाड़ी कर पाएंगे पंजाब किंग्स का खिताबी जीत का सूखा?

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: पंजाब किंग्स की ऐसी है नीलामी के बाद नई टीम, चुन-चुन कर शामिल किए हैं धाकड़ प्लेयर

PBKS Full Squad 2025, Punjab Kings Team Players List, IPL Auction 2025: पिछले 17 सालों से पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही पंजाब किंग्स की टीम का आईपीएल 2025 के लिए सउदी अरब के जेद्दा में हुई दो दिवसीय मेगा ऑक्शन के बाद एक नए रूप में नजर आने लगी है। पंजाब किंग्स ने टीम के नए हेड कोच रिकी पॉन्टिंग की अगुआई में नए सिरे से टीम का गठन किया है। पंजाब ने केवल दो खिलाड़ियों प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। पंजाब की टीम 110 करोड़ रुपये के सबसे मोटे पर्स के साथ नीलामी में उतरी।

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस और ग्लैन मैक्सवेल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों सहित कुल 10 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। अर्शदीप के लिए टीम ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया। पंजाब किंग्स ने नीलामी में अपने सबसे मोटे पर्स का अच्छा इस्तेमाल किया। नीलामी में उन्होंने 8 विदेशी सहित 23 खिलाड़ियों को खरीदा और सबसे पहले अपना 25 खिलाड़ियों का दल पूरा किया। आइए जानते हैं पंजाब ने किन खिलाड़ियों की नीलामी में की है खरीदारी और खिताबी जीत के लिए कितनी संतुलित है उनकी टीम?

पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 के लिए पूरी टीम (Punjab Kings Full Squad 2025 With Price)

क्रमांकखिलाड़ीराशि (रुपयों में)भूमिका
1प्रभसिमरन सिंह (रिटेन्ड)04:00 करोड़ विकेटकीपर/बल्लेबाज
2शशांक सिंह (रिटेन्ड)5.50 करोड़ बल्लेबाज
3श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़बल्लेबाज
4युजवेंद्र चहल18.00 करोड़स्पिनर
5अर्शदीप सिंह (आरटीएम कार्ड)18.00 करोड़बांए हाथ के तेज गेंदबाज
6मार्कस स्टोइनिस 11.00 करोड़ ऑलराउंडर
7ग्लेन मैक्सवेल 04.20 करोड़ऑलराउंडर
8नेहाल वढेरा4.20 करोड़ऑलराउंडर
9हरप्रीत बराड 1.5 करोड़ ऑलराउंडर
10विष्णु विनोद95 लाखविकेटकीपर
11विजय कुमार व्याष्क1.8 करोड़ तेज गेंदबा
12यश ठाकुर 1.6 करोड़तेज गेंदबाज
13मार्को यानसेन7.0 करोड़तेज गेंदबाज/ऑलराउंडर
14जोस इंग्लिस2.60 करोड़विकेटकीपर
15लोकी फर्ग्युसन 2.00 करोड़ तेज गेंदबाज
16अजमतउल्लाह ओमरजई2.40 करोड़बल्लेबाज
17हरनूर पन्नू 30 लाख बल्लेबाज
18कुलदीप सेन 80 लाखतेज गेंदबाज
19प्रियांश आर्य 3.8 करोड़
20आरोन हार्डी 1.25 करोड़ऑलराउंडर
21मुशीर खान 30 लाख ऑलराउंडर
22सुयश शेडगे 30 लाख
23जैवियर बार्टले80 लाखगेंदबाज
24पायला अविनाश 30 लाख
25प्रवीण दुबे30 लाख
अच्छी तरह किया आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल

आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए गवर्निंग काउंसिल ने टीमों को 120 करोड़ रुपये में 17 देसी और अधितकम 8 विदेशी सहित कुल 25 खिलाड़ियों की टीम बनाने अनुमति दी थी। ऐसे में दो खिलाड़ियों ( दो अनकैप्ड) को रिटेन करने के बाद पंजाब किंग्स के पर्स में नीलामी 110.5 करोड़ की मोटी राशि बची थी जिससे उसे 8 विदेशी और 15 देसी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना था। पंजाब के पास चार आरटीएम कार्ड भी थे जिनका इस्तेमाल उसने अच्छी तरह नीलामी के दौरान किया।

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की पूरी टीम (PBKS Full Players List For IPL 2025)

प्रभसिमरन सिहं, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढ़ेरा, हरप्रीत बराड, विष्णु विनोद, विजय कुमार व्याष्क, यश ठाकुर, मार्को यानसेन, जोस इंग्लिस, लोकी फर्ग्युसन, अजमतउल्लाह ओमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, राज अंगद बावा, मुशीर खान, सुयश शेडगे, जेवियर बार्टले, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे।

IPL Mega Auction 2025: MI, LSG, PBKS, RR, RCB, SRH, CSK, DC, GT, KKR Full Squad Players List: Check Here
MI Mumbai Indians Full Squad Players List, IPL Mega Auction 2025
CSK Chennai Super Kings Full Squad Players List, IPL Mega Auction 2025
LSG, Lucknow Super Giants Full Squad Players List, IPL Mega Auction 2025
PBKS, Punjab Kings Full Squad Players List, IPL Mega Auction 2025
RR, Rajasthan Royals Full Squad Players List, IPL Mega Auction 2025
RCB, Royal Challengers Bengaluru Full Squad Players List, IPL Mega Auction 2025
SRH, Sunrisers Hyderabad Full Squad Players List, IPL Mega Auction 2025
DC, Delhi Capitals Full Squad Players List, IPL Mega Auction 2025
GT, Gujarat Titans Full Squad Players List, IPL Mega Auction 2025
KKR, Kolkata Knight Riders Full Squad Players List, IPL Mega Auction 2025

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited