आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी जिसमें से 72 प्लेयर्स को खरीदार मिल गया लेकिन 12 प्लेयर पहले दिन ऑक्शन टेबल से मायूस होकर लौटे। आइए जानते हैं नीलामी के पहले दिन किन एक दर्जन खिलाड़ियों को मिला खरीदार?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन के अनसोल्ड प्लेयर्स

मुख्य बातें
  • जेद्दा मे ंहो रही है आईपीएल 2025 के लिए प्लेयर्स की नीलामी
  • कुल 84 खिलाड़ियों पर पहले दिन लगी बोली
  • 84 में से 72 को मिला खरीदार, 12 बेरंग लौटे घर

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Auction First Day Unsold Players List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सउदी अरब के जेद्गा में रविवार 24 नवंबर को शुरू हुई। नीलामी में कुल 577 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगनी हैं। सभी 10 टीमों में 70 विदेशी सहित कुल 204 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली है। ऐसे में रविवार को सभी 10 टीमों ने कुल 72 खिलाड़ियों की खरीदारी की। 84 खिलाड़ियों की बोली लगी जिसमें से 12 को कोई खरीदार नहीं मिला।

पहले दिन 72 खिलाड़ी हुए नीलाम, 12 को नहीं मिला खरीदार

72 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों ने कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए। नीलाम होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने। ऋषभ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। पंत आईपीएल में नीलाम होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उनके बाद दूसरे पायदान पर श्रेयस अय्यर रहे जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपने साथ जोड़ा। ऐसे में आईए जानते हैं किन 12 खिलाड़ियों को नीलामी के पहले दिन नहीं मिला खरीदार?

पहले दिन इन खिलाड़ियो को नहीं मिला खरीदार

क्रमांकखिलाड़ी बेस प्राइज
1देवदत्त पडिक्कल (भारत)2 करोड़
2डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)2 करोड़
3जॉनी बेयर्स्टो (इंग्लैंड)2 करोड़
4वकार सलामखिल(अफगानिस्तान)75 लाख
5पीयुष चावला50 लाख
6कार्तिक त्यागी40 लाख
7यश ढुल30 लाख
8अनमोलप्रीत सिंह30 लाख
9उत्कर्ष सिंह30 लाख
10 लवनीथ सिसोदिया30 लाख
11उपेन्द्र सिंह यादव30 लाख
12श्रेयस गोपाल30 लाख
क्या इन पहले दिन अनसोल्ड रहे खिलाड़ियो को मिलेगा मौका

आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन पहले दिन अनोसल्ड रहे खिलाड़ियों को टीमों के मांग करने पर दोबारा नीलामी में उतरने का मौका मिल सकता है।

End Of Feed