Punjab Kings New Captain: रिकी पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के नए कप्तान पर दिया अपडेट

Punjab Kings New Captain: पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई। उन्होंने केकेआर के पूर्व कप्तान पर आईपीएल की सबसे बड़ी बोली लगाई और 26 करोड़ 75 लाख में खरीदा।

punjab Kings

पंजाब किंग्स (साभार-IPL)

तस्वीर साभार : भाषा

Punjab Kings New Captain: पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। पंजाब किंग्स इस ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स 110 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी। ऐसा लग रहा था कि वह ऋषभ पंत पर बोली लगाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ पंजाब किंग्स ने केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर पर खुलकर बोली लगाई। वह 26 करोड़ 75 लाख रुपये में बिके। अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने केकेआर के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

IPL Mega Auction 2025 Sold Players List With Price

रिकी पोंटिंग ने अय्यर की खरीददारी पर प्रतिक्रिया दी और उन्हें 2025 सत्र में टीम की कप्तानी के लिये आदर्श विकल्प बताया। अय्यर कुछ समय के लिये आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे लेकिन ऋषभ पंत ने उन्हें पछाड़ दिया जब लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रूपये में खरीदा ।

पोंटिंग ने नीलामी के बीच प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैने उसके साथ दिल्ली कैपिटल्स में काम किया है । वह आईपीएल में सफल कप्तान रहा है।’’

IPL Mega Auction 2025 Unsold Players List

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले सत्र में उसने खिताब जीता था । हमें ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो यह काम फिर कर सकता है अगर हम उसे कप्तान चुनते हैं ।’’

पोंटिंग ने कहा ,‘‘ मुझे फिर उसके साथ काम करने की खुशी है । उसने कल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 57 गेंद में नाबाद 130 रन बनाये । अगर आईपीएल में वह ऐसा प्रदर्शन कर पाता है तो हमें बहुत खुशी होगी।’’

दिल्ली ने विकेटकीपर बल्लेबाज पंत पर 20 करोड़ 75 लाख रूपये में ‘राइट टू मैच’ का प्रयोग किया लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने सात करोड़ बढाकर उन्हें 27 करोड़ में खरीद लिया।

गोयनका ने कहा ,‘‘ वह हमारी सूची में था । हमने उसके लिये 26 करोड़ रूपये रखे थे लिहाजा 27 करोड़ थोड़ा ज्यादा हो गया लेकिन हमें खुशी है कि वह हमारी टीम में है । वह शानदार खिलाड़ी, टीम मैन और मैच विनर है । हमारे प्रशंसक बहुत खुश होंगे।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited