होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL टीम Mumbai Indians को इस खिलाड़ी ने बोला टाटा, कहा- कमी खलेगी...

बांड 2015 में मुंबई टीम से जुड़े थे और उनके गेंदबाजी कोच रहते टीम चार आईपीएल खिताब जीत चुकी है।

Shane BondShane BondShane Bond

न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शेन बांड। (फाइल)

पिछले नौ साल से मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच रहे न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शेन बांड ने इस आईपीएल टीम से नाता तोड़ लिया है।उन्होंने मुंबई इंडियंस अमीरात के मुख्य कोच के पद से भी इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने टीम द्वारा जारी एक बयान में कहा,‘‘मैं पिछले नौ सत्र में मुंबई इंडियंस परिवार का हिस्सा बनने के लिये अंबानी परिवार को धन्यवाद देता हूं। यह बेहतरीन अनुभव रहा और मैदान के भीतर तथा बाहर काफी अच्छी यादें रही।’’

उन्होंने कहा,‘‘इतने महान लोगों , खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ काम करने का मौका मिलना सौभाग्य की बात रही। मुझे उन सभी की कमी खलेगी। भविष्य के लिये शुभकामनायें।’’

End Of Feed