IPL FINAL: आज सुनील नरायन ने 18 रन बना दिए, तो 17 सालों में पहली बार बनेगा ये रिकॉर्ड
IPL 2024 Final, Sunil Narine needs 18 runs to register huge record: आईपीएल के पिछले 17 सालों में जो नहीं हुआ वो आज हो जाएगा अगर कोलकाता-हैदराबाद आईपीएल 2024 फाइनल में केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरायन ने 18 रन और बना डाले। वो एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे जो आज तक कोई नहीं कर सका।
सुनील नरायन (AP)
- आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला आज
- कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरायन पर सबकी नजरें
- 18 रन और बना दिए तो सुनील रच देंगे नया इतिहास
IPL 2024 Final, KKR vs SRH: आज जब चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, तब मैदान पर एक खिलाड़ी ऐसा होगा जो बहुत बड़े कमाल से चंद कदम दूर होगा। हम यहां बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नरायन (Sunil Narine) की।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरायन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2024 में जमकर बल्ले और गेंद से धमाल मचाया है। अब वो एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं और आज वो इतिहास रच सकते हैं। उनको टूर्नामेंट के एक सीज़न में 500 से अधिक रन बनाने और 15 विकेट लेने वाले पहले आईपीएल खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ 18 रनों की जरूरत है।
SRH vs KKR Dream11 Today Match | KKR vs SRH IPL Final Live Score | Chennai Weather Update Here
आईपीएल 2024 में 13 मैच खेलने के बाद सुनील नरायन ने 179.85 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में नरायन ने बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया और 500 रन का आंकड़ा पार करने के लिए उन्हें सिर्फ 18 रन चाहिए। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी के पास रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल और गौतम गंभीर के बाद आईपीएल सीज़न में 500 रन बनाने वाले चौथे केकेआर खिलाड़ी बनने का मौका भी होगा। आईपीएल 2024 के मौजूदा सीजन में नरायन ने गेंदबाजी करते हुए 6.90 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट हासिल किए हैं।
केकेआर ने लीग चरण में 9 जीत, 3 हार और 2 बेनतीजा मैचों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था, जिससे उन्हें 20 अंक मिले। प्लेऑफ में उन्होंने पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई। SRH को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में जीत के बाद खिताब हासिल करने का मौका मिला है।
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को येनसन और आकाश महाराज सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरायन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुशमंथा चमीरा, चेतन सकारिया, अंगकृश रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा और अल्लाह गजनफर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब दो घंटे की देरी, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का आज होगा ऐलान
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited