IPL 2023, PBKS vs RCB Flashback: डेविड मिलर ने छुड़ा दिए थे आरसीबी के छक्के, 38 गेंद में शतक जड़कर छीनी थी जीत

आईपीएल में दस साल पहले पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए डेविड मिलर ने आरसीबी के मोहाली में छक्के छुड़ा दिए थे और आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक जड़कर अपनी टीम को मुश्किल से उबारकर जीत दिलाई थी।

डेविड मिलर(साभार IPL/BCCI)

PBKS vs RCB, IPL Flashback: आईपीएल 2023 का आगाज हुए तकरीबन तीन सप्ताह का वक्त गुजर चुका है। सीजन के 27वें मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत होने जा रही है। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच 30 मैच खेले गए हैं जिसमें से 17 में पंजाब और 13 में बेंगलोर की टीम विजयी रही है। इन्हीं मुकाबलों में से एक मुकाबला 10 साल पहले मोहाली के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था जिसमें किलर मिलर के नाम से विख्यात डेविड मिलर ने आतिशी शतक जड़कर पंजाब को यादगार जीत दिलाई दी।

संबंधित खबरें

आरसीबी को गेल पुजारा ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत

संबंधित खबरें

मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करने चेतेश्वर पुजारा और क्रिस गेल की जोड़ी उतरी थी। दोनों ने आतिशी बल्लेबजी करते हुए 34 गेंद में टीम को पचास रन के और 67 गेंद में 100 रन के पार पहुंचा दिया था। इस दौरान यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने 27 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed