IPL फॉर्म मायने नहीं रखता..टी20 वर्ल्ड कप से पहले मेक्सवेल को मिला ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी का सपोर्ट

Usman Khwaja on Glenn Maxwell: मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ आईपीएल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने नौ मैचों में 5.78 की निराशाजनक औसत से सिर्फ 52 रन बनाए हालांकि ख्वाजा को उम्मीद है कि इससे टी20 वर्ल्ड कप पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Glenn Maxwell icc

ग्लेन मेक्सवेल (फोटो- ICC)

Usman Khwaja on Glenn Maxwell: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 जून 2024 से किया जाने वाला है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मेक्सवेल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि मेक्सवेल का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ आईपीएल 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने नौ मैचों में 5.78 की निराशाजनक औसत से सिर्फ 52 रन बनाए। उन्होंने एलिमिनेटर में टीम के लिए वापसी की लेकिन वहां पर भी शून्य पर आउट हो गए। हालांकि उनके साथी और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में किसी का फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में मायने नहीं रखता है।

मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के 2023 वनडे विश्व कप जीतने के अभियान में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी, खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी शानदार पारी जिसने उनकी टीम को तब बाहर निकाला जब वे हार के कगार पर थे। ऐसे में उस्मान ख्वाजा को मेक्सवेल से ऐसी ही एक पारी की उम्मीद है। उनके मुताबिक मेक्सवेल ने खुद को बार-बार साबित किया है और किसी को प्रमाण देने की जरूरत नहीं है।

आईपीएल का फॉर्म मायने नहीं रखता - ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा ने कहा कि "कोई भी खिलाड़ी जो लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करता है, वह समझता है कि आप हर बार मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते।आप कुछ जोखिम उठाते हैं, खासकर अगर आप मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं तो। ये टी20 क्रिकेट आसान नहीं है। लेकिन (इस टूर्नामेंट के लिए) अगर वह एक अच्छी पारी खेलता है, तो वह आगे निकल जाता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अतीत में क्या हुआ है। वह अपना खेल नहीं बदलने जा रहा है और न ही उसे ऐसा करना चाहिए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited