IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल टीमों ने बीसीसीआई के सामने रखी ये बड़ी मांगें, मच सकता है बवाल

आईपीएल टीमों ने नए सीजन के लिए होने वाले होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले कुछ बड़ी सलाह बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अधिकारियों के साथ साझा की है।

आईपीएल ट्रॉफी(साभार BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल टीमों ने रखी बीसीसीआई के सामने बड़ी मांगे
  • मेगा ऑक्शन 5 साल में कराने की रखी मांग
  • ज्यादा से ज्यादा मिले राइट टू मैच के विकल्प

आईपीएल 2025 के लिए बिसात बिछनी शुरू हो गई है। नए सीजन से पहले एक बार फिर मेगाऑक्शन होने जा रहा है। ऐसे में सभी 10 टीमें एक बार फिर नए स्वरूप में नजर आएंगी। ऐसे में मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीम फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई के सामने कई बड़ी मांगें रखी हैं। जिससे कि टीम का तानाबाना हर तीन साल के अंतराल में ना बिगड़े।

ये हैं टीमों की बड़ी मांगें

सभी टीमों ने बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी मांग रखी है कि मेगा ऑक्शन पांच साल में एक बार होना चाहिए। टीमों की दूसरी सबसे बड़ी मांग है कि उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले चार से छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलनी चाहिए। टीमों की तीसरी बड़ी मांग है कि 8 खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए आरटीएम(राइट टू मैच) का विकल्प मिलना चाहिए।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed