IPL KA PAPA KAUN HAI: आईपीएल का 'बाप' कौन है? जानिए सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा ट्रेंड
IPL KA Baap Kaun hai: दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग आईपीएल का 17वां सीजन जारी है। इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल ट्रेंड कर रहे हैं। इन्हीं में से फैंस के बीच आईपीएल का बाप कौन हैं इसे लेकर काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है। इसी का जवाब हम देने जा रहे हैं।
आईपीएल का पापा कौन हैं सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड
- आईपीएल का 17वां सीजन जारी
- सोशल मीडिया पर जमकर हो रही चर्चा
- फैंस को आईपीएल का 'बाप' कौन हैं जानने की उत्सुकता
IPL KA BAAP KAUN HAI: इंडियन प्रीमियर लीग का कारवां लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट का 17वां सीजन जारी है। इस सीजन में 10 टीमें एक ट्रॉफी के लिए मैदान पर एक दूसरे से भिड़ रही हैं। आईपीएल के दौरान फैंस मैदान पर जाकर तो अपनी टीम को सपोर्ट करते ही हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी टूर्नामेंट को लेकर चर्चा जारी रहती है। फैंस तरह-तरह के सवाल पूछते हैं और उनके जवाब जानने की सभी को उत्सुकता रहती है।
SRH vs KKR Dream11 Final Match
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सवाल हर तरफ ट्रेंड कर रहा है। फैंस आईपीएल का बाप कौन हैं इसका जवाब जानने के लिए काफी आतुर नजर आ रहे हैं। इस सवाल का सीधा सा तो कोई जवाब नहीं है। टूर्नामेंट के इतिहास में कई टीमें आई हैं और कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से इस टूर्नामेंट पर अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में इसका जवाब सबसे सफल टीम और सबसे ज्यादा रन बनाने या विकेट लेने वाले खिलाड़ी के लिहाज से दिया जा सकता है।
आईपीएल की 'बाप' टीम
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक केवल दो ही टीमें ऐसी रही है जिन्होंने 5 बार इसका खिताब अपने नाम किया हो। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम शामिल है। सीएसके ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में इस खिताब को अपने नाम किया है।
आईपीएल में रनों के बादशाह
इंडियन प्रीमियर लीग में रनों के मामले में चेज मास्टर विराट कोहली ही किंग हैं। विराट कोहली आईपीएल में 7500 रन बना चुके हैं। वे ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। ऐसे में रनों के बाप विराट ही हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने 6755 रन बनाए हैं। वे फिलहाल पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। लिस्ट में 6555 रनों के साथ डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
आईपीएल में विकटों के किंग
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं। चहल ने 143 मैचों में कुल 193 विकेट झटके हैं। वे सभी प्रमुख खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रॉवो हैं जो कि 183 विकेट झटक चुके हैं। मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज पीयूष चावला भी 181 विकेट ले चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
IND W vs WI W 2nd ODI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कब और कहां देखें दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs PAK Champions Trophy Match Venue: पीसीबी ने बताया, किस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
SA vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में भी दी दक्षिण अफ्रीका को मात, मेजबान का सीरीज में किया सूपड़ा साफ
Big Bash League: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से छुट्टी होने के बाद मैकस्वीनी ने चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
IND vs AUS: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, MCG टेस्ट में करना होगा ये कमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited