IPL KA PAPA KAUN HAI: आईपीएल का 'बाप' कौन है? जानिए सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा ट्रेंड

IPL KA Baap Kaun hai: दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग आईपीएल का 17वां सीजन जारी है। इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल ट्रेंड कर रहे हैं। इन्हीं में से फैंस के बीच आईपीएल का बाप कौन हैं इसे लेकर काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है। इसी का जवाब हम देने जा रहे हैं।

आईपीएल का पापा कौन हैं सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड

मुख्य बातें
  • आईपीएल का 17वां सीजन जारी
  • सोशल मीडिया पर जमकर हो रही चर्चा
  • फैंस को आईपीएल का 'बाप' कौन हैं जानने की उत्सुकता

IPL KA BAAP KAUN HAI: इंडियन प्रीमियर लीग का कारवां लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट का 17वां सीजन जारी है। इस सीजन में 10 टीमें एक ट्रॉफी के लिए मैदान पर एक दूसरे से भिड़ रही हैं। आईपीएल के दौरान फैंस मैदान पर जाकर तो अपनी टीम को सपोर्ट करते ही हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी टूर्नामेंट को लेकर चर्चा जारी रहती है। फैंस तरह-तरह के सवाल पूछते हैं और उनके जवाब जानने की सभी को उत्सुकता रहती है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सवाल हर तरफ ट्रेंड कर रहा है। फैंस आईपीएल का बाप कौन हैं इसका जवाब जानने के लिए काफी आतुर नजर आ रहे हैं। इस सवाल का सीधा सा तो कोई जवाब नहीं है। टूर्नामेंट के इतिहास में कई टीमें आई हैं और कई खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से इस टूर्नामेंट पर अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में इसका जवाब सबसे सफल टीम और सबसे ज्यादा रन बनाने या विकेट लेने वाले खिलाड़ी के लिहाज से दिया जा सकता है।

आईपीएल की 'बाप' टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक केवल दो ही टीमें ऐसी रही है जिन्होंने 5 बार इसका खिताब अपने नाम किया हो। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम शामिल है। सीएसके ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में इस खिताब को अपने नाम किया है।

End Of Feed