KKR Vs LSG Highlights: सॉल्ट ने बिगाड़ा लखनऊ का स्वाद, आईपीएल इतिहास में पहली बार दी पटखनी
KKR Vs LSG Highlights: आईपीएल के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया। यह पहली बार है जब कोलकाता ने लखनऊ को पटखनी दी है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को शुरुआत में ही क्विंटन डी कॉक के रुप में बड़ा झटका लग गया। इसके बाद दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करने आए लेकिन वे भी कुछ कमाल नहीं कर सके। शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल और आयुष बदोनी ने शानदार साझेदारी की लेकिन रनगति बनाए रखने में कामयाब नहीं रहे। केएल राहुल ने रफ्तार बढ़ाने के लिए 11वें ओवर में एक छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उनके जाने के बाद अंत में पूरन ने 46 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 161 तक ले गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
KKR vs LSG Dream11 Team Today Match, Check Here
KKR vs LSG Live Score: केकेआऱ ने घर पर दर्ज की दूसरी जीत
फिल सॉल्ट और श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारी के दम पर कोलकाता ने लखनऊ को पहली बार हरा दिया। ईडेन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए मुकाबले में केकेआर ने लखनऊ को 8 विकेट से पटखनी दी। केकेआर के सामने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 2 विकेट खोकर 26 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।KKR vs LSG Live Score: 11वें ओवर में 100 रन के पार केकेआर
केकेआर जीत की ओर तेजी से बढ़ रही है। 11वें ओवर में केकेआर ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। फिल सॉल्ट 29 गेंद में 52 रन बना चुके हैं और अय्यर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।KKR vs LSG Live Score: केकेआर का स्कोर 50 पार
केकेआर का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। फिलहाल फिल सॉल्ट और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।KKR vs LSG Live Score: केकेआर को लगा पहला झटका
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका लग गया है। सुनील नारायण को मोहसिन खान ने शिकार बनाया है।KKR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी समाप्त
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी समाप्त हो गई है। टीम ने केकेआर को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है।KKR vs LSG Live Score: आयुष बदोनी आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स को 5वां झटका लग गया है। आयुष बदोनी आउट हो गए हैं।KKR vs LSG Live Score: मार्कस स्टोइनिस आउट
केकेआर को चौथी सफलता मिल गई है। मार्कस स्टोइनिस आउट हो गए हैं।KKR vs LSG Live Score: केएल राहुल आउट
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान केएल राहुल आउट हो गए हैं।KKR vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 50 पार
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 50 पार पहुंच गया है।KKR vs LSG Live Score: हुड्डा आउट
दीपक हुड्डा आउट हो गए हैं। एलएसजी को दूसरा झटका लग गया है।KKR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा पहला झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। क्विंटन डी कॉक आउट हो गए हैं।KKR vs LSG Live Score: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर हैं।KKR vs LSG Live Score: शमर जोसेफ ने किया डेब्यू
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने डेब्यू किया है।KKR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुरKKR vs LSG Live Score: केकेआर की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्तीKKR vs LSG Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।KKR vs LSG Live Score: मैदान पर पहुंचे खिलाड़ी
केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए हैं। टॉस थोड़ी देर में होने वाला है।KKR vs LSG Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में टॉस का आयोजन दोपहर 3 बजे किया जाएगा।KKR vs LSG Live Score: जीत के ट्रेक पल लौटना चाहेगी दोनों टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स सीएसके के खिलाफ हारकर आ रही है वहीं लखनऊ को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी।KKR vs LSG Pitch Report: पिच पर किसका चलेगा जादू
पिच रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करेंKKR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा और शमार जोसेफ।KKR vs LSG Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन, मुजीब उर रहमान, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और अनुकूल रॉय।KKR vs LSG Live Score: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव
इस मैच को मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।KKR vs LSG Live Score: टीवी पर कैसे देख सकेंगे लाइव
इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।KKR vs LSG Live Score: कितनी बजे होगा टॉस?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में टॉस दोपहर 3 बजे होगा।KKR vs LSG Live Score: कितनी बजे शुरू होगा मैच?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगा।KKR vs LSG Live Score: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited