LSG vs GT Highlights: क्रुणाल और ठाकुर ने की घातक गेंदबाजी, लखनऊ ने गुजरात को पटखनी देकर लगाई जीत की हैट्रिक
LSG vs GT Highlights: लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया। टीम की यह मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार चार हार के बाद पहली जीत है। लखनऊ सुपर जायंट्स 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम 4 अंक के साथ 7 नंबर पर हैं।
लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए और टीम ने गुजरात टाइटंस को 164 रन का आसान लक्ष्य दिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी की चौथी गेंद पर क्विंटन डी कॉक आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने 43 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। वहीं, कप्तान केएल राहुल अर्धशतक से चूक गए। वे 31 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 33 रन बनाए। निकोलस पूरन 32 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस के उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई। टीम को पावरप्ले की आखिरी गेंद पहला झटका लगा। टीम के कप्तान शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 19 रन पर आउट हो गए। बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आए केन विलियम्सन भी कुछ खास नहीं कर पाए। वे महज एक रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, साई सुदर्शन ने टीम के लिए 31 रन की पारी खेली, जबकि राहुल तेवतिया ने 30 रन की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स के यश ठाकुर ने 5 विकेट और क्रुणाल पंड्या 3 विकेट चटकाए।
IPL 2024, LSG vs GT Pitch Report, Weather: लखनऊ-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।
और पढ़ें: LSG Vs GT Aaj ke match ki Live Streaming: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, जानें कब और कहां देखें
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), शरथ बीआर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकांडे, मोहित शर्मा।
LSG vs GT Best Dream11 Team Today Match
IPL 2024 Live Cricket Score, LSG vs GT TATA IPL 2024 Live Cricket Score Streaming Online Today Match: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 के 21वें मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध।
LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ टेबल में तीसरे नंबर पर आई
लखनऊ सुपर जायंट्स 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम 4 अंक के साथ 7 नंबर पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ ने दर्ज की जीत
क्रुणाल पंड्या और यश ठाकुर की घातक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जासंट्स ने जीत की हैट्रिक लगाई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया। टीम की यह मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार चार हार के बाद पहली जीत है।LSG vs GT LIVE Score: सिर्फ दो ओवर का खेल बचा
गुजरात टाइटंस ने 18 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। राहुल तेवतिया और स्पेंसर जॉनसन क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: गुजरात को लगा एक और झटका
गुजरात टाइटंस को 16 ओवर में 102 रन पर 8वां झटका लगा। राशिद खान के बाद उमेश आउट हो गए। वे 2 दन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब राहुल तेवतिया और स्पेंसर जॉनसन क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: गुतराज को लगा 7वां झटका
गुजरात टाइटंस को 14.5 ओवर में 93 रन पर 7वां झटका लगा। राशिद खान भी आउट हो गए। वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अब राहुज तेवतिया और उमेश यादव क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: गुजरात का स्कोर 100 के पार
लखनऊ के खिलाफ गुजरात का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। टीम ने 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। अब विजय शंकर और राहुज तेवतिया क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: गुजरात की आधी टीम पवेलियन लौटी
लखनऊ के खिलाफ गुजरात की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। टीम ने 12.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। दर्शन नालकंडे भी आउट हो गए। वे 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब विजय शंकर और राहुज तेवतिया क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: गुजरात का स्कोर 100 के करीब
गुजरात टाइटंस ने 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। विजय शंकर और दर्शन नालकंडे क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: 10 ओवर का खेल हुआ खत्म
गुजरात टाइटंस ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए। अब विजय शंकर और दर्शन नालकंडे क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: गुजरात को लगा चौथा झटका
गुजरात की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई है। टीम को 9 ओवर में 61 रन पर चौथा झटका लगा। साई सुदर्शन के बाद बीआर शरत भी आउट हो गए। वे 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब विजय शंकर और दर्शन नालकंडे क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: गुजरात की टीम लड़खड़ाई
लखनऊ के खिलाफ गुजरात की टीम लड़खड़ा गई है। टीम को 8.1 ओवर में 58 रन पर तीसरा बड़ा झटका लगा। केन विलियम्सन के बाद साई सुदर्शन भी आउट हो गए। वे 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब बीआर शरत और विजय शंकर क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: विलियमन नहीं दिखा पाए इम्पैक्ट
लखनऊ के खिलाफ इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर बल्लेबाजी करने आउ केन विलियम्सन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे एक रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात टाइटंस ने 7.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए। अब साई सुदर्शन और बीआर शरत क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: गुजरात को लगा बड़ा झटका
लखनऊ के खिलाफ गुजरात को बड़ा झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 19 रन पर आउट हो गए। उनको युवा गेंदबाज यश ठाकुर ने बोल्ड किया। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए।LSG vs GT LIVE Score: गुजरात का स्कोर 50 के पार
लखनऊ के खिलाफ गुजरात का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है। टीम ने 5.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 47 रन बनाए। शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: शुरुआती 5 ओवर का खेल हुआ खत्म
लखनऊ के खिलाफ गुजरात का शुरुआती 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। टीम ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए हैं।LSG vs GT LIVE Score: गुजरात की अच्छा शुरुआत
लखनऊ के खिलाफ गुजरात टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए। शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: पहले ओवर में आए सिर्फ 5 रन
जवाब में खेलने उतरी गुजरात टाइटंस ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 5 रन बनाए। शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: गिल और सुदर्शन आए क्रीज पर
लखनऊ के खिलाफ गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर आ चुके हैं।LSG vs GT LIVE Score: गुजरात को मिला आसान लक्ष्य
लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए और टीम ने गुजरात टाइटंस को 164 रन का आसान लक्ष्य दिया।LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ को लगा एक और झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स को 18.1ओवर में 143 रन पर पांचवां झटका लगा। अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद मार्कस स्टोइनिस के बाद आयुष बडोनी आउट हो गए। अब निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: सिफ तीन ओवर का खेल बचा
गुजरात के खिलाफ लखनऊ का सिर्फ 3 ओवर का खेल बचा है। टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। आयुष बडोनी और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ को लगा चौथा झटका
गुजरात के खिलाफ लखनऊ को एक और झटका लगा। अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद मार्कस स्टोइनिस आउट हो गए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। अब आयुष बडोनी और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: स्टोइनिस ने जड़ा अर्धशतक
गुजरात के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी खेेली। उन्होंने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं।LSG vs GT LIVE Score:लखनऊ का स्कोर 100 के पार
गुजरात के खिलाफ लखनऊ का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है। टीम ने 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं।LSG vs GT LIVE Score: राहुल अर्धशतक से चूके
गुजरात के खिलाफ केएल राहुल अर्धशतक से चूक गए। वे 33 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 12.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। अब मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: राहुल और स्टोइनिस डटे
गुजरात के खिलाफ केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर डट गए हैं। उनकी साझेदारी की बदौलत टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं।LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ का आधा खेल हुआ खत्म
गुजरात के खिलाफ लखनऊ का आधा खेल खत्म हो चुका है। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं।LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 100 के करीब
गुजरात के खिलाफ लखनऊ का स्कोर 100 के करीब पहुंच चुका है। टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं।LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 50 के पार
गुजरात के खिलाफ लखनऊ का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है। टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। अब केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ का पावरप्ले खत्म
गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का पावरप्ले खत्म हो चुका है। टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। अब केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 50 के करीब
लखनऊ का 5 ओवर का मैच खत्म हो चुका है। टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।LSG vs GT LIVE Score: 4 ओवर का खेल हुआ खत्म
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। अब केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: पडिक्कल का बल्ला रहा शांत
लखनऊ सुपर जायंट्स को 2.2 ओवर में 18 रन दूसर बड़ा झटका लगा। क्विंटन डी कॉक के बाद देवदत्त पडिक्कल भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। अब केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: दो ओवर का खेल हुआ खत्म
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 ओवर में में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं। अब केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ को लगा पहला झटका
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले ओवर में पहला झटका लगा। क्विंटन डी कॉक 6 रन बनाकर आउट हो गए। अब केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर हैं।LSG vs GT LIVE Score: राहुल और डी कॉक आए क्रीज पर
गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्य के खिलाड़ी केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर आ चुके हैं।LSG vs GT LIVE Score: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), शरथ बीआर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकांडे, मोहित शर्मा।LSG vs GT LIVE Score:लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ ने जीता टॉस
लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम गुजरात टाइटंस पहले गेंदबाजी करने उतरेगी।LSG vs GT LIVE Score: क्विंटन डी कॉक के लिए आज का दिन है खास
100 IPL GAMES 💙🙌 pic.twitter.com/N1jRs3i9Cb
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 7, 2024
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited