IPL Match Today, 13 April 2024: आज पंजाब देगी टॉप टीम राजस्थान को टक्कर, जानें इस मैच से जुड़ी हर जानकारी

IPL 2024 Today Match, PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज (13 अप्रैल 2024, शनिवार) का मुकाबला मुल्लांपुर के स्टेडियम में मेजबान पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स इस समय शीर्ष टीम है और पंजाब किंग्स आठवें पायदान पर है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई उलटफेर होता है। जानिए इस मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी और खास बातें।

आज का आईपीएल मैच

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मुकाबला
  • पंजाब किंग्स देगी शीर्ष टीम राजस्थान रॉयल्स को चुनौती
  • मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब होगी मेजबान टीम

IPL 2024 Today Match PBKS vs RR: पिछले मैच में जीत की दहलीज पर पहुंचकर हारी राजस्थान रॉयल्स को आज इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ रणनीति पर बेहतर अमल करना होगा क्योंकि मेजबान टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद बेहद सक्षम है। रॉयल्स के पास लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका था लेकिन राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने बुधवार को आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की।

रॉयल्स के लिये अपने गढ़ जयपुर में हारना किसी झटके से कम नहीं था। वे इसे भुलाकर अब जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेंगे। संजू सैमसन की कप्तानी वाली रॉयल्स के गेंदबाज कुलदीप सेन (19वां ओवर) और आवेश खान (20वां ओवर) ने 12 गेंदों के भीतर 35 रन दे डाले। सैमसन ने ट्रेंट बोल्ट से चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कराके बड़ी चूक की जबकि बोल्ट ने दो ओवर में सिर्फ आठ रन दिये थे। दबाव के क्षणों में उनका अनुभव काफी काम आता।

पंजाब किंग्स का कैसा है हाल?

दूसरी ओर शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम ने पांच में से दो मैच जीते और तीन गंवाये हैं। उसके धाकड़ बल्लेबाज चल नहीं पा रहे और शशांक सिंह तथा अभिषेक शर्मा जैसे गुमनाम बल्लेबाजों पर रन बनाने की सारी जिम्मेदारी आ गई है। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (पांच मैचों में 81 रन) और मध्यक्रम के बल्लेबाज जितेश शर्मा (पांच मैचों में 77 रन) अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाये हैं जिससे टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी। सैम कुरेन गेंदबाजी में औसत रहे हैं और बल्ले से भी अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाये हैं । मध्यक्रम में टीम को चोटिल लियाम लिविंगस्टोन की कमी खल रही है।

End Of Feed