IPL Match Today, 14 April 2024: आज आईपीएल में खेले जाएंगे दो धमाकेदार मुकाबले, जानें इन मैचों से जुड़ी सभी जानकारियां

IPL 2024 Today Match KKR vs LSG, MI vs CSK: आज आईपीएल 2024 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी। जबकि दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा। जानिए दोनों मुकाबलों से जुड़ी जरूरी बातें।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2024 में खेले जाएंगे दो मुकाबले
  • पहले मैच में कोलकाता की होगी लखनऊ से भिड़ंत
  • मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर होगी सबकी नजर

IPL 2024 Today Match KKR vs LSG, MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर भिड़ंत होगी। वहीं दूसरे मुकाबले में आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना सामना होगा। इस लिहाज से रविवार(14 अप्रैल, 2024) का दिन बेहद अहम है।

जीत की राह पर लौटना चाहेगी कोलकाता और लखनऊ

कोलकाता और लखनऊ के बीच 28वें मुकाबले में भिड़ंत होगी। केकेआर के लिए मौजूदा सीजन अबतक शानदार रहा है। लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले उसे 4 मैच में से तीन में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। ये हार उसे पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में मिली थी। केकेआर की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 5 मैच में 3 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर काबिज है। लखनऊ को भी पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ को इस मुकाबले में अपने स्पीड स्टार मंयक यादव की कमी खली। दोनों टीमें हार के बाद एक दूसरे से भिड़ रही हैं। ऐसे में दोनों जीत की राह पर लौटने की पुरजोर कोशिश करेंगी।

पहले बार भिड़ंगे मुंबई और चेन्नई

आईपीएल के एल क्लासिको यानी मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना सामना होगा। दोनों टीमों को पांच-पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान टीम में तो हैं लेकिन इस बार कमान दोनों के हाथों में नहीं हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन अबतक अच्छा रहा है। 5 मैच में 3 में चेन्नई को जीत मिली है जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों हार उसे घर के बाहर मिली हैं। मुंबई के घरेलू मैदान पर इस वजह से चेन्नई को मुश्किल का सामना करना पड़ा है। वहीं मुंबई की टीम खराब शुरुआत के बाद लय हासिल कर चुकी है। लगातार तीन मैचों में हार के बाद हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स लगातार दो मैच में जीत दर्ज कर चुकी है। 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के बाद मुंबई सातवें पायदान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

End Of Feed