IPL Match Today, 14 April 2024: आज आईपीएल में खेले जाएंगे दो धमाकेदार मुकाबले, जानें इन मैचों से जुड़ी सभी जानकारियां
IPL 2024 Today Match KKR vs LSG, MI vs CSK: आज आईपीएल 2024 में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी। जबकि दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा। जानिए दोनों मुकाबलों से जुड़ी जरूरी बातें।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (साभार IPL/BCCI)
मुख्य बातें
- आज आईपीएल 2024 में खेले जाएंगे दो मुकाबले
- पहले मैच में कोलकाता की होगी लखनऊ से भिड़ंत
- मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर होगी सबकी नजर
IPL 2024 Today Match KKR vs LSG, MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर भिड़ंत होगी। वहीं दूसरे मुकाबले में आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना सामना होगा। इस लिहाज से रविवार(14 अप्रैल, 2024) का दिन बेहद अहम है।
जीत की राह पर लौटना चाहेगी कोलकाता और लखनऊ
कोलकाता और लखनऊ के बीच 28वें मुकाबले में भिड़ंत होगी। केकेआर के लिए मौजूदा सीजन अबतक शानदार रहा है। लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले उसे 4 मैच में से तीन में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। ये हार उसे पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में मिली थी। केकेआर की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 5 मैच में 3 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर काबिज है। लखनऊ को भी पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ को इस मुकाबले में अपने स्पीड स्टार मंयक यादव की कमी खली। दोनों टीमें हार के बाद एक दूसरे से भिड़ रही हैं। ऐसे में दोनों जीत की राह पर लौटने की पुरजोर कोशिश करेंगी।
पहले बार भिड़ंगे मुंबई और चेन्नई
आईपीएल के एल क्लासिको यानी मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना सामना होगा। दोनों टीमों को पांच-पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान टीम में तो हैं लेकिन इस बार कमान दोनों के हाथों में नहीं हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन अबतक अच्छा रहा है। 5 मैच में 3 में चेन्नई को जीत मिली है जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों हार उसे घर के बाहर मिली हैं। मुंबई के घरेलू मैदान पर इस वजह से चेन्नई को मुश्किल का सामना करना पड़ा है। वहीं मुंबई की टीम खराब शुरुआत के बाद लय हासिल कर चुकी है। लगातार तीन मैचों में हार के बाद हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स लगातार दो मैच में जीत दर्ज कर चुकी है। 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के बाद मुंबई सातवें पायदान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
ऐसी हैं लखनऊ और कोलकाता की टीमें:(LSG and KKR Full Squad)
लखनऊ सुपर जाइंट्स( Lucknow Super Gianst): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders): श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान।
ऐसी हैं मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें:( MI and CSK Full Squad)
मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians): हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।
चेन्नई सुपरकिंग्स(Chennai Super Kings): महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिज्वी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited