IPL Match Today, 15 April 2024: आज बेंगलुरु के सामने होगी हैदराबाद की चुनौती, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

IPL 2024 Today Match, RCB vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (15 अप्रेल 2024) को केवल एक मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में दो धुरंधर टीमें एक दूसरे से भिड़ंत होने वाली है। 2016 की आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टकराने वाली है।

RCB vs SRH

आरसीबी बनाम एसआरएच (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024 Today Match RCB vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। ऐसे में (15 अप्रेल 2024) को दर्शकों को दो मजबूत टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। आज के मैच में पैट कमिंस (Pat cummins), विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर होंगे। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से होने वाली है। इसमें आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के पास होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat cummins) के पास है।

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 3 मैचों में जीत मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी। टीम को पहले मैच में केकेआर से हार मिली थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने एमआई के खिलाफ विशाल जीत दर्ज करके वापसी की। टीम को गुजरात टाइटंस ने अगले ही मैच में शिकस्त दे दी। लेकिन हैदराबाद ने दमदार वापसी की और पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। ऐसे में टीम जीत के रथ को जारी रखना चाहेगी।

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है। आरसीबी को पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके ने मात दे दी थी। इसके बाद टीम ने अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स को हराकर वापसी की। हालांकि इसके बाद वे एक बार फिर से पटरी से उतर गए और केकेआर, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस से लगातार चार मैच हार गए। ऐसे में टीम इस हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs SRH Squad)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

सनराइजर्स हैदराबाद: जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा और उमरान मलिक।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited