IPL Match Today, 16 April 2024: आज राजस्थान और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

IPL 2024 Today Match, KKR vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (16 अप्रेल 2024) को केवल एक मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में दो धुरंधर टीमें एक दूसरे से भिड़ंत होने वाली है। दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर 2008 के बाद अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी राजस्थान रॉयल्स से होने वाली है।

KKR vs RR

केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स (फोटो- BCCI/IPL)

IPL 2024 Today Match KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। ऐसे में (16 अप्रेल 2024) को दर्शकों को दो मजबूत टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। आज के मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) आंद्रे रसेल (Andre Russell) समेत कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर होंगे। मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होने वाली है। मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) संभाल रहे हैं।

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। टीम ने अभी तक 5 में से 4 मुकाबले जीत लिए हैं। केकेआर को अभी तक टूर्नामेंट में केवल सीएसके ही हरा पाई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दे दी है।

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का सफर

राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम ने 6 में से अब तक 5 मैच जीत लिए हैं। टीम को अभी तक केवल गुजरात टाइटंस से ही अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान ने अभी तक टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीमों को मात दे दी है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (KKR vs RR Squads)

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकिब हुसैन और मुजीब उर रहमान।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान , रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियन और केशव महाराज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited