IPL Match Today, 19 April 2024: आज लखनऊ और चेन्नई के बीच कांटे की टक्कर, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

IPL 2024 Today Match, LSG vs CSK : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (19 अप्रेल 2024) को केवल एक मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में दो धुरंधर टीमें एक दूसरे से भिड़ंत होने वाली है। पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है।

LSG vs CSK

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो- BCCI/IPL)

IPL 2024 Today Match LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। ऐसे में (19 अप्रेल 2024) को दर्शकों को दो मजबूत टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) समेत कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर होंगे। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होने वाली है। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj gaikwad) के हाथों में है।

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं और इसमें से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हराया था। इसके बाद उन्होंने लगातार तीन मैच जीतकर दमकार वापसी की। हालांकि लखनऊ को पिछले दो मुकाबलों में दिल्ली और कोलकाता से हार मिली है। ऐसे में वे जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेंगे।

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं। इसमें से टीम को 4 मुकाबलों में जीत मिली है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत के साथ की थी हालांकि इसके बाद उन्होंने अगले मैच में गुजरात को हराया। टीम को इसके बाद लगातार दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ हार मिली। लेकिन सीएसके ने केकेआर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ दमदार वापसी की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited