IPL Match Today, 20 April 2024: आज दिल्ली और हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

IPL 2024 Today Match, DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (20 अप्रेल 2024) को केवल एक मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में दो धुरंधर टीमें एक दूसरे से भिड़ंत होने वाली है। 2016 की आईपीएल चैंपियन अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने वाली है।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो- BCCI/IPL)

IPL 2024 Today Match DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में फिलहाल लीग स्टेज का खेल जारी है। ऐसे में (20 अप्रेल 2024) को दर्शकों को दो मजबूत टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। आज के मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head) कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) समेत कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर होंगे। मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से होने वाली है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में है।

आईपीएल 2024 में हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और इसमें से टीम को 4 में जीत हासिल हुई है। हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ हार के साथ शुरुआत की थी हालांकि टीम ने इसके बाद दमदार वापसी की है। वे लगातार तीन मैच जीतकर आ रहे हैं। ऐसे में हैदराबाद की टीम जीत का चौका जड़ने के लिए मैदान पर उतरेगी।

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की दमदार वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं इसमें से उन्हें केवल 3 में जीत मिली है। दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही थी। टीम को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने तीसरे मैच में सीएसके को मात दी लेकिन एक बार फिर से ट्रेक पर उतर गई। हालांकि दिल्ली ने पिछले दो मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को हराया है। ऐसे में वे जीत के हैट्रिक दर्ज करने उतरेगी।

End Of Feed