IPL Match Today, 22 May 2024: आज बैंगलोर के सामने होगी राजस्थान की चुनौती, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

IPL 2024 Today Match, RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (22 मई 2024) को एलिमिनेटर खेला जाने वाला है।इस मैच में दो धुरंधर टीमें एक दूसरे से भिड़ंत होने वाली है। मैच में 2008 की आईपीएल विजेता पहले खिताब की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी।

RCB vs RR hhh

आज किसका मैच है (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024 Today Match RCB vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। ऐसे में (22 मई 2024) को दर्शकों को दो मजबूत टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। आज के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) समेत कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर होंगे। मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से होने वाली है। इसमें आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के पास होगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के पास है।

RR vs RCB Pitch Report, Weather: राजस्थान-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल यहां क्लिक करके जानिए

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का आईपीएल 2024 में सफर किसी चमत्कार से कम नहीं रहा है। टीम ने शुरुआती 8 में से केवल 1 मैच जीता था। इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वे जब राजस्थान के खिलाफ भिडेंगे तो उनकी निगाहें एक और जीत दर्ज कर क्वालिफायर में पहुंचने की होगी।

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का सफऱ

राजस्थान रॉयल्स की टीम का सफर आईपीएल 2024 में बेहद चौंकाने वाला रहा है। टीम ने शुरुआती 9 में से 8 मैच जीत लिए थे और ऐसा लग रहा था कि वे टॉप 2 में फिनिश करेंगे। लेकिन इसके बाद उनकी हार का सिलसिला शुरू हो गया। टीम लगातार चार मैच हार गई। वहीं उनका आखिरी मैच केकेआर के खिलाफ बारिश के चलते धूल गया। ऐसे में उन्हें जीत के ट्रेक पर लौटने की चाह होगी।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs RR Squad)

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited