हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच दिखेगी कांटे की टक्कर, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (25 अप्रेल 2024) को केवल एक मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में दो धुरंधर टीमें एक दूसरे से भिड़ंत होने वाली है। 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर पहले खिताब की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (फोटो- BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में फिलहाल लीग स्टेज का खेल जारी है। ऐसे में (25 अप्रेल 2024) को दर्शकों को दो मजबूत टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। आज के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ट्रेविस हेड (Travis Head) समेत कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर होंगे। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से होने वाली है। मुकाबले में मेजबान हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं वहीं बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के पास है।
आईपीएल 2024 में हैदराबाद का गजब का फॉर्म
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और इसमें से टीम को 5 में जीत मिली है। हैदराबाद की टीम ने केकेआर के खिलाफ हार के साथ शुरुआत की थी हालांकि इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा है। टीम को इसके बाद केवल गुजरात टाइटंस हरा पाई है। टीम लगातार 5 मैच जीतकर आ रही है ऐसे में वे इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन इस साल काफी खराब रहा है। टीम 8 में से केवल 1 मैच जीत पाई है। आरसीबी को लगातार 6 हार का सामना करना पड़ा है। टीम की गेंदबाजी फ्लॉप चल रही है और बल्लेबाजी में भी वो धार नजर नहीं आ रही। वे ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए खेलेंगे।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव (विकेटकीपर), उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जे सुब्रमण्यन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ले, हिमांशु शर्मा, रंजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फरग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
Yograj Singh Prediction: भविष्य में भारत का कप्तान बनेगा यह खिलाड़ी, योगराज सिंह ने की घोषणा
BCCI के 10 सूत्रीय दिशा-निर्देश पर सचिव से बात करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, कुछ प्रावधान खिलाड़ियों को नामंजूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited