IPL Match Today, 26 April 2024: आज कोलकाता और पंजाब के बीच गजब मुकाबला, जानिए मैच से जुड़ी सारी खास बातें

IPL 2024 Today Match, KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना होगा मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स से। इस मैच में कोलकाता का पलड़ा कई मायनों में भारी है। यहां पर जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी खास बातें।

आईपीएल 2024 में आज का मैच (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला
  • कोलकाता बनाम पंजाब मैच
  • ईडेन गार्डन्स में केकेआर का पलड़ा भारी

KKR vs PBKS Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही पंजाब किंग्स के सामने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों खासकर 30 लाख डॉलर में खरीदे गए मिचेल स्टार्क पर प्रदर्शन में सुधार का दबाव रहेगा। केकेआर फिलहाल दस अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है । केकेआर को अब तक सफलता उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के दम पर मिली है।

पंजाब किंग्स के रूप में उसके सामने अब कमजोर प्रतिद्वंद्वी है जो शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अच्छा नहीं खेल सकी है । प्लेआफ की दौड़ से पंजाब लगभग बाहर ही है। केकेआर के लिये शीर्षक्रम पर सुनील नारायण (176 . 54 की स्ट्राइक रेट से 286 रन) और फिल साल्ट (169 . 38 की औसत से 249 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया है । आंद्रे रसेल (184 . 52 की स्ट्राइक रेट से 155 रन) और कप्तान श्रेयस अय्यर (126 की स्ट्राइक रेट से 190 रन) ने भी रन बनाये हैं । रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट में सात मैचों में 67 गेंदें ही खेली है और 160 के करीब रन बना लिये हैं।

अय्यर को छोड़कर सभी विशेषज्ञ बल्लेबाजों ने 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं जिसकी वजह से शाहरूख खान की टीम सात मैचों में चार बार 200 से अधिक का स्कोर बना सकी है। वेंकटेश अय्यर की एकमात्र बल्लेबाज हैं जो खराब फार्म में हैं जबकि ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण बाहर नीतिश राणा की गैर मौजूदगी से टीम के स्पिन के महारथी बल्लेबाज और उपयोगी आफ ब्रेक गेंदबाज की कमी खल रही है ।

End Of Feed