IPL Match Today, 9 April 2024: आज ऑरेंज आर्मी से भिड़ेंगे पंजाब के शेर, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

IPL 2024 Today Match,PBKS vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (9 अप्रेल 2024) को केवल एक मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में दो धुरंधर टीमें एक दूसरे से भिड़ंत होने वाली है। पहले खिताब की तलाश में जुटी पंजाब किंग्स अपने होम ग्राउंड पर एक बार खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी हर जानकारी

पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2024 Today Match PBKS vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। ऐसे में मंगलवार (9 अप्रेल 2024) को दर्शकों को दो मजबूत टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। आज के मैच में कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर होंगे। मैच में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से होने वाली है। मैच का आयोजन पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। मैच में पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पास है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास है।

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का सफर

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं। इसमें से शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम को 2 मैचों में जीत मिली है वहीं दो मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात दे दी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में उसे रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने हरा दिया था। इसके बाद टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 21 रनों से हरा दिया था। हालांकि चौथे मैच में पंजाब किंग्स ने दमदार वापसी की और शशांक सिंह की पारी के चलते मैच जीत लिया था। ऐसे में टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

End Of Feed