IPL Mega Auction 2025: 1574 खिलाड़ियों ने किया मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन, अमेरिका और इटली से भी 1-1 प्लेयर

आईपीएल मेगा ऑक्शन की आधिकारिक तारीख सामने आ गई है। इस बार मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित होगा। इसके लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (61)

आईपीएल मेगा ऑक्शन (साभार-IPL)

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। इसके लिए करीब 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया है। इन खिलाड़ियों में 1165 भारतीय और 409 ओवरसीज खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा खिलाड़ी साउथ अफ्रीका से है। अफ्रीका से सर्वाधिक 91 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

1574 खिलाड़ियों में 320 खिलाड़ी कैप्ड हैं जबकि 1,224 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। इससे पहले 31 अक्टूबर को सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी। सभी 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। अब मेगा ऑक्शन में 10 टीमें 204 स्लॉट के लिए मैदान में उतरेगी। सभी टीमें अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बना सकती है।

रजिस्टर खिलाड़ियों की डिटेल्स

कैप्ड इंडियन (48 खिलाड़ी)

कैप्ड इंटरनेशनल (272 खिलाड़ी)

अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीज़न का हिस्सा थे (152 खिलाड़ी)

अनकैप्ड इंटरनेशनल जो पिछले आईपीएल सीज़न का हिस्सा थे (3 खिलाड़ी)

अनकैप्ड भारतीय (965 खिलाड़ी)

अनकैप्ड इंटरनेशनल (104 खिलाड़ी)

किस देश से कितने खिलाड़ियों ने किया है रजिस्टर

रजिस्टर हुए 1574 खिलाड़ियों में सर्वाधिक 91 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका से हैं जबकि इटली और यूएई से भी 1-1 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया से 76, इंग्लैंड से 52, अफगानिस्तान से 29 खिलाड़ी ने रजिस्टर किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited