IPL Opening Match: चेपॉक में धोनी और विराट शो के साथ शुरू होगा आईपीएल, इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर

IPL Opening Match: आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला शुक्रवार को चेपॉक में खेला जाएगा। इस मुकाबले में फैंस को एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी एक्शन में होंगे। इसके अलावा इन खिलाड़ियों पर खास नजर होगी।

CSK vs RCB, IPL Opening Match

आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स (साभार- IPL)

IPL Opening Match: इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं तो तैयार हो जाइए फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े लीग में रोमांच के गोते लगाने। हालांकि, अभी केवल 21 दिन का शेड्यूल ही फैंस के सामने है, लेकिन इसके बावजूद फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए खुल कर सामने आ गए हैं। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डिफेंडिंग चैंपियन और थाला एमएस धोनी की टीम के बीच होगा। चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड चेपॉक में उतरेगी इसलिए उसका पलड़ा ज्यादा भारी है। आंकड़ों में भी सीएसके की टीम के सामने आरसीबी की एक न चली है।

ऐसे में टूर्नामेंट की दो ऐसी टीम ओपनिंग मैच में भिड़ने वाली है जिसका फैन बेस सबसे तगड़ा है। चाहे विराट कोहली की आरसीबी हो या फिर एमएस धोनी की सीएसके पूरा चेपॉक खचाखच भरा नजर आएगा। आईपीएल 2024 के इस ओपनिंग गेम में जिस 5 खिलाड़ियों को एक्शन में देखने की चाह फैंस को सबसे ज्यादा है। उसमें विराट कोहली, एमएस धोनी, रचिन रवींद्र, कैमरन ग्रीन और रुतुराज गायकवाड़ होंगे।

विराट कोहली (Virat Kohli)- जनवरी 2023 से टी20 क्रिकेट से दूर रहने वाले विराट कोहली का इंतजार फैंस को लंबे समय से है। पारिवारिक कारणों से वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। सर्वाधिक आईपीएल रन की लिस्ट मे 7,263 रन बनाकर टॉप पर रहने वाले विराट को अगर आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पुख्ता करनी है तो उन्हें साल 2016 की परफॉर्मेंस दोहरानी होगी।

एमएस धोनी (MS Dhoni)- हर बार की तरह इस बार भी एमएस धोनी की दीवानगी फैंस के बीच बढ़ गई है। लोग इस बार भी कयास लगा रहे हैं को धोनी का यह आखिरी सीजन होगा, लेकिन धोनी के मामले में कोई इस चीज का पूर्वानुमान नहीं लगा सकता है। फैंस को धोनी का इंतजार इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने नए रोल को लेकर एक ट्वीट किया था। फैंस उनके इस नए रोल को भी देखने के लिए बेताब हैं। बतौर कप्तान धोनी सीएसके को 5 ट्रॉफी जीता चुके हैं और उनकी नजर छठे खिताब पर है।

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) - रचिन रवींद्र इस बार आईपीएल में डेब्यू करने जा रहे हैं। बीते कुछ महीनों में उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उसको देखते हुए सीएसके के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं। डेवॉन कॉन्वे की अनुपस्थिति में रचिन को गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। हालांकि, टी20 क्रिकेट में उनके आंकड़े उनकी प्रतिभा को जस्टिफाई नहीं करते। रवींद्र ने 20 टी20 मैच में 16.46 की औसत से 214 रन बनाए हैं।

कैमरन ग्रीन (Cameron Green ) - मुंबई से ट्रेड किए गए कैमरन ग्रीन भी आरसीबी के लिए इस बार तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। ग्रीन के आने से न केवल आरसीबी का मीडिल ऑर्डर दुरुस्त हुआ है, बल्कि गेंदबाजी में भी एक शानदार विकल्प टीम को मिला है। ग्रीन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 16 मैच में 50 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं।

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) - सीएसके की बल्लेबाजी की रीढ़ रुतुराज गायकवाड़ की जिम्मेदारी इस बार और भी बढ़ गई है। कॉन्वे के न होने से टीम को उनसे अच्छी शुरुआत दिलाने की दरकार है। चेन्नई के भावी कप्तान कहे जाने वाले गायकवाड़ ने 52 मैच में 135.52 की स्ट्राइक रेट से 1,797 रन बनाए हैं। इस बार उन्हें अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ नए पार्टनर रचिन रवींद्र को भी संभालने की जिम्मेदारी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited