BCCI ने बुलाई IPL के मालिकों की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

BCCI IPL Owners meeting:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीमों के मालिकों की एक बैठक बुलाई है, जो 16 अप्रैल को अहमदाबाद में होगी। ये मीटिंग काफी महत्वपूर्ण होने वाली है और कई मुद्दों पर चर्चा होना संभव है।

बीसीसीआई मीटिंग (फोटो- IPL)

मुख्य बातें
  • बीसीसीआई ने बुलाई आईपीएल मालिकों की बैठक
  • मेगा ऑक्शन 2025 को लेकर हो सकती है चर्चा
  • खिलाड़ियों की रिटेंशन संख्या पर हो सकती है चर्चा

BCCI IPL Owners meeting: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है। इस निलामी में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 अप्रैल को अहमदाबाद में अनौपचारिक बैठक के लिए 10 आईपीएल टीमों के मालिकों को आमंत्रित किया है। इस बैठक का आयोजन गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच के दौरान किया जाएगा।

क्रिकबज के मुताबिक आईपीएल फ्रेंचाइजी के सभी दस मालिकों को निमंत्रण भेजा गया है। यह अनुमान लगाया गया है कि मालिकों के साथ उनके सीईओ और ऑपरेशनल टीमें भी इस बैठक का हिस्सा हो सकती हैं। बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल शामिल होंगे।

कोई एजेंडा नहीं किया गया निर्धारित

बीसीसीआई के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा है कि - 'आईपीएल (टीम) मालिकों को अनौपचारिक बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। इस बैठक का कोई निर्धारित एजेंडा नहीं है। आईपीएल अपने दूसरे महीने में होगा, इसलिए यह सभी हितधारकों के लिए एक साथ आने का अच्छा समय होगा।' इस दौरान इस साल के अंत में होने वाली बड़ी नीलामी को लेकर संभावित चर्चा हो सकती है। इसमें खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़े रखने और नीलामी रकम में संभावित वृद्धि के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है। फिलहाल टीमें खिलाड़ियों पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं।

End Of Feed