IPL Purple Cap 2024: आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के बाद जानिए कौन से 5 गेंदबाज चल रहे हैं पर्पल कैप की रेस में आगे

IPL 2024 Purple Cap Holder List, Most Wickets taker in IPL 2024 (आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज): इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप बतौर अवार्ड दी जाती है। आईए आईपीएल के 17वें सीजन में कौन से गेंदबाज चल रहे हैं विकेटों की रेस में सबसे आगे?

आईपीएल 2024 पर्पल कैप विनर्स लिस्ट

IPL Purple Cap 2024 | Most Wickets in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च को एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो गया। आईपीएल में बल्लेबाजों के चौकों छक्कों की बारिश के बीच गेंदबाज भी गिल्लियां बिखरते रहते हैं। इसी क्रम में गेंदबाजों के बीच भी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ मची रहती है। आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप अवार्ड दिया जाता है। आईए जानते हैं साल 2008 से 2023 तक कौन से प्लेयर्स कर चुके हैं इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पर कब्जा? मौजूदा सीजन में विकेट चटकाने के मामले में कौन सा बॉलर चल रहा है सबसे आगे?

IPL 2024 में पांच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप ) / (Top 5 Wicket taker in IPL 2024)

क्रमांकखिलाड़ीमैच विकेट
1हर्षल पटेल1424
2जसप्रीत बुमराह1320
3वरुण चक्रवर्ती1420
4टी नटराजन1319
5आवेश खान1619

IPL 2023 में 5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप होल्डर)/ (Top 5 Wicket Takers in IPL 2023)

क्रमांकखिलाड़ीटीममैच विकेटऔसतइकोनॉमी
1मोहम्मद शमीगुजरात टाइटन्स172818.648.03
2मोहित शर्मागुजरात टाइटन्स142713.378.17
3राशिद खानगुजरात टाइटन्स172720.448.23
4पीयूष चावलामुंबई इंडियन्स142222.508.11
5युजवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स 162120.578.17
सोहेल तनवीर बने थे पहले पर्पल कैप होल्डर (Sohail Tanvir IPL's First Purple cap Winner)

End Of Feed