IPL 2023: क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियन्स के छक्के छुड़ाकर शुभमन गिल ने बनाए 7 बड़े रिकॉर्ड्स

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शानदार शतकीय पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। आइए उनके धमाकेदार कारनामों पर नजर डालें।

शुभमन गिल(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • शुभमन गिल ने खेली 60 गेंद में 129 रन की पारी
  • 16 मैच में 851 रन बनाकर किया ऑरेंज कैप पर कब्जा
  • बने ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

Shubman Gill Records: भारतीय क्रिकेट के नए स्टार शुभमन गिल ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में छक्के छुड़ा दिए। शुभमन गिल 60 गेंद में 129 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी सीजन की तीसरी शतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 10 छक्के जड़े। अपनी इस आतिशी पारी के दौरान शुभमन गिल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

संबंधित खबरें

तीन शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

संबंधित खबरें

23 वर्षीय शुभमन गिल आईपीएल के एक सीजन में तीन शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले चार मैच में गिल ने तीन शतक जड़े ऐसा और कोई खिलाड़ी नहीं कर सका। शुभमन एक सीजन में तीन या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले आईपीएल इतिहास में विराट कोहली और जोस बटलर के बाद तीसरे बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने साल 2016 में और जोस बटलर ने साल 2022 में 4-4 शतक जड़े थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed