IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर बनने के बाद जहीर ने भरी हुंकार, कहा-टीम हर तरह से है तैयार

जहीर खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स का नया मेंटर बनने के बाद नए सीजन में टीम की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। जानिए कैसी होगी बतौर मेंटर जहीर की अप्रोच।

जहीर खान और संजीव गोयनका(साभार LSG)

कोलकाता: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) का पद संभालने के बाद इसे उस फ्रेंचाइजी के लिए बेहद खास शुरुआत बताया जो दो बार प्लेऑफ में पहुंचने के बावजूद आईपीएल जीतने में नाकाम रही। लखनऊ की टीम ने 2022 में पदार्पण करने के बाद गौतम गंभीर के मेंटर रहते हुए दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन पिछले सत्र में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम सातवें स्थान पर रही।

हर तरह से तैयार है टीम

जहीर ने मेंटर नियुक्त किए जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,'लखनऊ आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी है लेकिन इसे इस रूप में नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि टीम हर तरह से तैयार है। इस फ्रेंचाइजी ने काफी प्रगति की है। लगातार प्लेऑफ में पहुंचकर उसने अपनी निरंतरता दिखाई है जो इस तरह के कड़े टूर्नामेंट में मुश्किल होता है। जब मैं फ्रेंचाइजी की सफलता में अपना योगदान देने के बारे में सोचता हूं तो इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है।'

अगला सत्र हमारे लिए होगा खास

जहीर ने कहा,'प्रक्रिया बेहद जरूरी होती है और यह मेरी जिम्मेदारी होगी। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह प्रक्रिया अच्छी तरह से लागू हो जो टीम की सफलता के लिए आवश्यक होती है। उम्मीद है कि अगला सत्र हमारे लिए खास होगा जो इस फ्रेंचाइजी के लिए बहुत-बहुत खास शुरुआत होगी।'

End Of Feed