IPL 2023, VIDEO: 40 साल के अमित मिश्रा ने लिया ऐसा गजब का कैच, सब देखते रह गए

IPL 2023, Amit Mishra catch video, LSG vs SRH: आईपीएल 2023 में शुक्रवार को लखनऊ के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ के लिए अमित मिश्रा अपना पहला मैच खेलने उतरे और पहले ही मैच में 40 साल के इस खिलाड़ी ने एक जोरदार कैच लेकर अपनी फिटनेस दिखा दी।

अमित मिश्रा का शानदार कैच (screengrab- IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 में उम्रदराज खिलाड़ियों का धमाल
  • अमित मिश्रा ने 40 की उम्र में लखनऊ के लिए किया डेब्यू
  • लखनऊ के लिए पहले मैच में 2 विकेट लिए, शानदार कैच लपका

आईपीएल 2023 में कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जिनको उम्रदराज माना जाता है। लेकिन उनकी फिटनेस ही वो वजह है कि आज वो इतने बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। अनुभवी भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा भी उन्हीं में से एक हैं। अमित मिश्रा 40 साल के हैं और शुक्रवार को उन्होंने अपनी नई आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया। तमाम टीमों में खेल चुके 40 वर्षीय अमित मिश्रा ने मैच के दौरान एक ऐसा कैच लिया जिसने सबका दिल जीत लिया।

मामला सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का है जब राहुल त्रिपाठी 34 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी 18वें ओवर में युवा खिलाड़ी यश ठाकुर की एक गेंद पर शॉर्ट थर्ड दिशा में शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वो शॉट में पूरा जोर नहीं लगा सके। तभी कुछ दूरी पर खड़े अमित मिश्रा ने दौड़ लगाई और फिर एक शानदार डाइव लगाकर दोनों हाथों से गेंद लपक ली।

End Of Feed