Irani Cup 2024: ईरानी कप के लिए मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, गायकवाड़-रहाणे को मिली कमान

Irani Cup 2024 Rest Of India vs Mumbai squad: भारत के प्रतिष्ठित डोमेस्टिक टूर्नामेंट ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है वहीं अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है।

ईरानी कप 2024 (फोटो- X)

Irani Cup 2024 Rest Of India vs Mumbai squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2024 ईरानी कप में मुंबई के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले मैच के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया (आरओआई) का रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होने के बावजूद यश दयाल और ध्रुव जुरेल दोनों को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुष्टि की है कि दोनों मैच तभी खेलेंगे जब वे कानपुर के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। यही बात सरफराज खान के लिए भी लागू है, जो मुंबई के लिए खेलेंगे।

सरफराज और जुरेल को लेकर आया अपडेट

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि "ध्रुव जुरेल और यश दयाल को शेष भारत की टीम में चुना गया है और उनकी भागीदारी कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं होने पर निर्भर है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से शुरू होगा। सरफराज खान को दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की टीम में बरकरार रखा गया है, उन्हें मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए रिलीज किया जाएगा, बशर्ते कि वे कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शामिल न हों।"
End Of Feed