Irani Cup Day 1: यशस्वी के दोहरे शतक और अभिमन्यु ईश्वरन के शतक की बदौलत शेष भारत ने की धमाकेदार शुरुआत

शेष भारत ने ईरानी कप के पहले दिन यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और अभिमन्यु ईश्वरन के शतक की बदौलत पिछले सीजन की रणजी ट्रॉफी विजेता मध्यप्रदेश के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की है।

शेष भारत बनाम मध्यप्रदेश(साभार BCCI Domestic)

ग्वालियर: यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 371 रन की साझेदारी की मदद से शेष भारत ने पिछले सत्र के रणजी चैंपियन मध्य प्रदेश के खिलाफ ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को तीन विकेट पर 381 रन बनाये।

जायसवाल ने बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर 213 रन बनाये जो उनके प्रथम श्रेणी करियर का आठवां शतक है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने दिन के अंतिम सत्र में पवेलियन लौटने से पहले 259 गेंद खेली तथा 30 चौके और तीन छक्के लगाए। बंगाल की तरफ से खेलने वाले ईश्वरन ने 240 गेंदों पर 154 रन की अपनी पारी में 17 चौके और दो छक्के जमाए। ईश्वरन का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 22वां शतक था।

शेष भारत के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अग्रवाल से यहां बड़ी पारी खेलकर भारतीय टीम में वापसी के लिए मजबूत दावा पेश करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह केवल दो रन बनाकर तीसरे ओवर में ही अवेश खान (51 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर हिमांशु मंत्री को कैच दे बैठे।

End Of Feed