छोटा करियर बड़ा धमाका: यशस्वी जायसवाल ने ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ फिर मचाया हल्ला

घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले 21 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ईरानी कप में पिछले बार की रणजी चैंपियन मध्यप्रदेश के खिलाफ ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में धमाकेदार दोहरा शतक जड़ दिया।

ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल(साभार BCCI Domestic)

ग्वालियर: युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) का यश भारतीय क्रिकेट गलियारे में लगातार बढ़ता जा रहा है। बेहद कम उम्र में यशस्वी अपने बल्ले से बड़े धमाल करते जा रहे हैं और टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ने को तैयार हैं। बुधवार को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शेष भारत की ओर से खेलते हुए साल 2021-22 की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मध्यप्रदेश के खिलाफ धमाकेदार दोहरा शतक जड़ दिया। खबर लिखे जाने तक वो 213*(247) रन बनाकर खेल रहे हैं।

संबंधित खबरें

यशस्वी ने जड़ा धमाकेदार दोहरा शतक

संबंधित खबरें

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेष भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के तीसरे ही ओवर में आवेश खान ने कप्तान मयंक अग्रवाल को हिमांशु मंत्री के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन का साथ देने मैदान पर उतरे यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़कर पहले अपना शतक और फिर दोहरा शतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक ईश्वरन और जायसवाल के बीच 369* रन की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए हो गई थी। यशस्वी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 157 गेंद में अपना शतक 13 चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया। इसके बाद तेजी से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 230 गेंद में 30 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed