IRE vs PAK 2nd T20I Highlights: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में दी आयरलैंड को 7 विकेट से मात, रिजवान-फखर जमां ने लिखी जीत की इबारत
PAK vs IRE 3rd T20I LIVE SCORE UPDATES: मैच के ताजा स्कोर अपडेट्स के लिए जुड़
दोनों टीमों की ऐसा ही सकती है संभावित प्लेइंग-11: पाकिस्तान की प्लेइंग 11 (Pakistan Playing 11 Today): बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर।
आयरलैंड की प्लेइंग 11 (Ireland Playing 11 Today): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेर, एंड्रयू बलबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैराथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
IRE vs PAK LIVE SCORE: पाकिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से मात
पाकिस्तान ने आयरलैंड को सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। जीत के लिए मिले 194 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 16.5 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 75(46) और फखर जमां ने 78(40) रन की पारी खेली। वहीं आजम खान ने 30(10) रन की नाबाद पारी खेलकर मैच को आतिशी अंदाज में खत्म किया।IRE vs PAK LIVE SCORE: पाकिस्तान ने बनाए 16 ओवर में बनाए 173/3 रन
पाकिस्तान ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। रिजवान 77 (45) और आजम खान 8 (5) रन बनाकर खेल रहे हैं।IRE vs PAK LIVE SCORE: रिजवान-फखर ने जड़े अर्धशतक, पाकिस्तान ने बनाए 13 ओवर में 2 विकेट पर 135 रन
पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और फथर जमां की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 2 विकेट पर 135 रन 13 ओवर में बना लिए हैं।IRE vs PAK LIVE SCORE: रिजवान ने जड़ा अर्धशतक
मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेलते हुए 34 गेंद में अपना अर्धशतक 4 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया।IRE vs PAK LIVE SCORE: 11 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 2 विकेट पर 101 रन
पाकिस्तान ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। रिजवान 47 और जमां 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।IRE vs PAK LIVE SCORE: पाकिस्तान ने 5.3 ओवर में बनाए 50 रन
खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने 5.3 ओवर में मोहम्मद रिजवान और फखर जमां की छोटी पारियों की बदौलत अपने 50 रन पूरे कर लिए।IRE vs PAK LIVE SCORE: पाकिस्तान ने 4 ओवर में बनाए 35/2 रन
पाकिस्तान में शुरुआत में लगे दोहरे झटकों से उबरते हुए 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं।IRE vs PAK LIVE SCORE: रिजवान और फख़र जमां ने संभाला मोर्चा
पारी की पहली 10 गेंद में दो विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद रिजवान और फख़र जमां ने पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। 3 ओवर में पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 24 रन बना लिए हैं। रिजवान 14(9) और फखर 4(2) रन बनाकर खेल रहे हैं।IRE vs PAK 2nd T20 LIVE Score Streaming: पाकिस्तान की खराब शुरुआत, पवेलियन लौटे अयूब और बाबर
जीत के लिए 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही है। पहली 10 गेंद में सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और बाबर आजम पवेलियन लौट गए। मार्क अडेर ने पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर 6(3) रन बनाकर कर्टिंस कैंफर के हाथों लपके गए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम भी ग्राह्म ह्यूम की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पाकिस्तान का स्कोर 1.4 ओवर में 13 रन पर 2 विकेट हो गया।IRE vs PAK LIVE SCORE: जीत के लिए 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम जीत के लिए 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतर गई है।IRE vs PAK LIVE SCORE: आयरलैंड ने बनाए 7 विकेट पर 193 रन
आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। जीत के लिए पाकिस्तान को 194 रन का लक्ष्य मिला है।IRE vs PAK LIVE SCORE: आयरलैंड ने बनाए 18 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन
आयरलैंड ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। मार्क अडेर 9 (3) और डेलानी 1 (2) रन बनाकर खेल रहे हैं।IRE vs PAK LIVE SCORE: 150 रन के पार पहुंचा आयरलैंड, टकर-डॉकरेल ने संभाला मोर्चा
लारकेन टकर और डॉकरेल ने मिलकर आयरलैंड को 16.3 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया।IRE vs PAK LIVE SCORE: आयरलैंड को लगा चौथा झटका
16वें ओवर की पहली गेंद पर आतिशी बल्लेबाजी कर रहे कर्टिस कैंफर को मोहम्मद आमिर ने अपनी ही गेंद पर कैच लपककर पवेलियन वापस भेज दिया। कैंफर ने 13 गेंद में 22 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और 2 छक्के जड़े।IRE vs PAK LIVE SCORE: टकर-कैंफर ने शाहीन की लगाई जमकर धुनाई
पारी के 15वें ओवर में टकर और कर्टिस कैंफर ने शाहानी अफरीदी के खिलाफ हल्ला बोल दिया और ओवर में 2 चौके 2 छक्के की मदद से 21 रन जड़ दिए। 15 ओवर में आयरलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना चुके हैं। टकर 49 (30) और कैंफर 22 (12) रन बनाकर खेल रहे हैं।IRE vs PAK LIVE SCORE: आयरलैंड ने 14 ओवर में बनाए 116/3 रन
आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। लोरकन टकर 45 और कर्टिस कैंफर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।IRE vs PAK LIVE SCORE: अब्बास अफरीदी ने किया टेक्टर का शिकार
अब्बास अफरीदी ने पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैरी टेक्टर को शाहीन अफरीदी के हाथों कैच करा दिया। टेक्टर ने 32(28) रन बनाए। इसके साथ ही आयरलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 96 रन हो गया।IRE vs PAK LIVE SCORE: तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी
IRE vs PAK LIVE SCORE: 9 ओवर में आयरलैंड ने बनाए 80/2 रन
आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। लोरकन टकर 27(16) और हैरी टेक्टर 23(19) रन बनाकर खेल रहे हैं।IRE vs PAK LIVE SCORE: आयरलैंड ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 55 रन
आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। शाहीन अफरीदी ने अपने दूसरे ओवर में आयरलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता करके दो झटके दिए। बलबर्नी 16 और स्टर्लिंग 11 रन बनाकर आउट हुए।IRE vs PAK LIVE SCORE: आयरलैंड ने 2 ओवर में बनाए 19/0 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की सलामी जोड़ी ने 2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। स्टर्लिंग 9(5) और बलबर्नी 8(8) रन बनाकर खेल रहे हैं।IRE vs PAK LIVE SCORE: बारिश रुकी, हट रहे हैं कवर्स
बारिश एक बार फिर रुक गई और खेल के लिए पर्याप्त रोशनी हो गई है। जल्दी ही मैच शुरू होगा।IRE vs PAK LIVE SCORE: फिर शुरू हुई बारिश
खेल शुरू होने से ठीक पहले एक बार फिर डब्लिन में बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में एक बार फिर खेल शुरू नहीं हो सका है।IRE vs PAK LIVE SCORE: पाकिस्तान की एकादश में हुई आमिर की वापसी
दूसरे टी20 के लिए पाकिस्तानी टीम की एकादश में बांए हाथ के पेसर मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है।IRE vs PAK LIVE SCORE: आयरलैंड की प्लेइंग-11
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेर, एंड्रयू बलबर्नी, कर्टिस कैंफर, गैराथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), बेन व्हाइट, क्रेग यंग।IRE vs PAK LIVE SCORE: पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर।IRE vs PAK LIVE SCORE: पाकिस्तान ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला
पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।IRE vs PAK LIVE SCORE: भारतीय समयानुसार 7:45 PM पर होगा टॉस
भारतीय समयानुसार पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार 7:45 PM बजे होगा। मैच 8 बजे से शुरू होगा।IRE vs PAK LIVE SCORE: डब्लिन में बारिश रुकी
डब्लिन में बारिश रुक गई है और जल्दी है मैच का टॉस होने वाला है।IRE vs PAK LIVE SCORE: बारिश की वजह से टॉस में देरी
आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है।IRE vs PAK LIVE SCORE: सात बजे होगा टॉस
दूसरे टी20 मुकाबले के लिए टॉस सात बजे होगा। साढ़े सात बजे से खेल शुरू हो जाएगा।IRE vs PAK LIVE SCORE: आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बलबर्नी, गैरथ अडेर, कर्टिस कैम्फर, हेनरी टेक्टर, लॉर्ड टकर (विकेटकीपर), नील रॉक, जॉर्ज डॉकरेल, गैराथ डेलानी, मार्क अडेर, बैरी मैक्कार्थी।IRE vs PAK LIVE SCORE: ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।IRE vs PAK LIVE SCORE: मोहम्मद आमिर की हो सकती है वापसी
पहले टी20 में वीजा नहीं मिलने की वजह से नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की दूसरे टी20 के लिए पाकिस्तानी टीम में वापसी हो सकती है।IRE vs PAK LIVE SCORE: पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला
पाकिस्तानी टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है। इस मुकाबले में अगर बाबर आजम की टीम को हार मिलती है तो वो सीरीज गंवा देगी। ऐसे में पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।IRE vs PAK LIVE SCORE: पाकिस्तान-आयरलैंड के बीच दूलरा टी20 आज
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज डब्लिन में खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम पहले टी20 में 5 विकेट से हार के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited