IND vs IRE T20 Series: आयरलैंड ने किया भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 18 अगस्त से खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी पॉल स्टर्लिंग के हाथों में 15 सदस्यीय टीम की कमान सौंपी गई है।

आयरलैंड क्रिकेट टीम (साभार Cricket Ireland)

मुख्य बातें
  • आयरलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है
  • पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी में भारत के खिलाफ उतरेगी आयरिश टीम
  • 18 से 23 अगस्त के बीच खेली जाएगी 3 मैच की सीरीज

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ तीन मैच की घरेलू टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को टीम का ऐलान कर दिया। पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी में आयरिश टीम जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम से दो-दो हाथ करेगी। भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की सीरीज का आगाज 18 अगस्त को होगा। सीरीज के अन्य मुकाबले 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने पहले ही जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम का आयरलैंड दौरे के लिए ऐलान कर चुकी है। ये टीम युवा खिलाड़ियों से सजी है।

संबंधित खबरें

आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिली है जिन्होंने हाल ही में 2024 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करने में योगदान दिया था। टीम में ऑलराउंडर फियॉन हैंड की वापसी हुई है। वहीं चोट से उबरकर टीम में जगह बनाने में गेराथ डेलानी भी सफल रहे हैं।

संबंधित खबरें

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम:

संबंधित खबरें
End Of Feed