India vs Zimbabwe Test: जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट के लिए आयरलैंड ने किया टीम का ऐलान
आयरलैंड ने जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए एंड्रर्यू बलबर्नी की कप्तानी वाली टीम का ऐलान कर दिया है। जानिए किस किस खिलाड़ी को मिली है टीम में जगह?
एंड्रर्यू बलबर्नी (साभार Ireland Cricket)
डब्लिन: आयरलैंड और जिंबाब्वे की टीमें पहली बार एक दूसरे से टेस्ट फॉर्मेट में भिड़ने जा रही हैं। ये मुकाबला 25 से 29 जुलाई के बीच बेलफास्ट में खेला जाएगा। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इस यादगार मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में जाने पहचाने चेहरों को शामिल किया गया है। टीम की कमान एंड्रर्यू बलबर्नी के हाथों में सौंपी गई है।
सात साल लंबे अंतराल के बाद आयरलैंड अपने घर पर कोई टेस्ट मैच खेलेगा। आयरलैंड ने इससे पहले साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से अबतक आयरिश टीम 8 टेस्ट मैच खेल चुकी है। जिसमें से एक में उसे जीत मिली है। ये जीत उसे अफगानिस्तान के खिलाफ अबुधाबी के टॉलरेंस ओवल मैदान पर मिली थी। ऐसे में जिंबाब्वे के खिलाफ आयरलैंड की टीम अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी।
टीम में लेग स्पिनर गेविन होए को शामिल किया गया है। वो गेंद को दोनों तरफ स्पिन कराने में सक्षम है। आयरलैंड की टीम उन्हें तीनों फॉर्मेट के प्लेयर के रूप में देख रही है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
आयरलैंड की टीम: एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), मार्क अडेर, कर्टिस कैंफर, गेविन होए, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, जेम्स मैककॉलम, पीजे मूर, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, क्रेग यंग।
जिम्बाब्वे की टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बैनेट, जॉनथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, तनाका चिवांगा, जॉयलॉर्ड गम्बी, रॉय काईया, क्लाइव मडांडे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, प्रिंस मास्वेरे, ब्लेसिंग मुजरबानी, डियॉन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सीन विलियम्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited