India vs Zimbabwe Test: जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट के लिए आयरलैंड ने किया टीम का ऐलान

आयरलैंड ने जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए एंड्रर्यू बलबर्नी की कप्तानी वाली टीम का ऐलान कर दिया है। जानिए किस किस खिलाड़ी को मिली है टीम में जगह?

एंड्रर्यू बलबर्नी (साभार Ireland Cricket)

डब्लिन: आयरलैंड और जिंबाब्वे की टीमें पहली बार एक दूसरे से टेस्ट फॉर्मेट में भिड़ने जा रही हैं। ये मुकाबला 25 से 29 जुलाई के बीच बेलफास्ट में खेला जाएगा। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इस यादगार मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में जाने पहचाने चेहरों को शामिल किया गया है। टीम की कमान एंड्रर्यू बलबर्नी के हाथों में सौंपी गई है।

सात साल लंबे अंतराल के बाद आयरलैंड अपने घर पर कोई टेस्ट मैच खेलेगा। आयरलैंड ने इससे पहले साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से अबतक आयरिश टीम 8 टेस्ट मैच खेल चुकी है। जिसमें से एक में उसे जीत मिली है। ये जीत उसे अफगानिस्तान के खिलाफ अबुधाबी के टॉलरेंस ओवल मैदान पर मिली थी। ऐसे में जिंबाब्वे के खिलाफ आयरलैंड की टीम अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी।

टीम में लेग स्पिनर गेविन होए को शामिल किया गया है। वो गेंद को दोनों तरफ स्पिन कराने में सक्षम है। आयरलैंड की टीम उन्हें तीनों फॉर्मेट के प्लेयर के रूप में देख रही है।

End Of Feed