T20 World Cup: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को पठान की खास सलाह, गेंदबाजी में हो ये खास नाम

T20 World Cup: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक खास सलाह दी है। उन्होंने टीम इंडिया के स्क्वॉड पर बात करते हुए यह सलाह दी है। 1 जून से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है।

भारतीय टीम स्क्वॉड, टी20 वर्ल्ड कप (साभार-X)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से होगा
  • टीम इंडिया स्क्वॉड पर खूब चर्चा
  • इरफान पठान ने दी टीम इंडिया को सलाह

T20 World Cup: पूर्व आल राउंडर इरफान पठान ने कहा कि भारत को अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ दो कलाई के स्पिनरों को चुनना चाहिए। टीम की घोषणा की तारीख एक मई है जिससे दो जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के संयोजन को लेकर चर्चायें भी तेज हो गयी हैं।

पठान ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘आपको पांच अच्छे गेंदबाजों की जरूरत है जो निहायती जरूरी हैं। आपके विकेटकीपिंग विकल्प क्या हैं? जब आप रविंद्र जडेजा के आठवें नंबर और बतौर स्पिन आल राउंडर खेलने की बात कर रहे हो तो मैं कहूंगा कि दो कलाई के स्पिनरों को खिलाय जाये। ’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो कलाई के स्पिनरों को खेलते हुए देखना चाहूंगा जो मेरी अंतिम एकादश में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव होंगे। अगर आप बिश्नोई के आंकड़े देखो तो जब वह खेला था तो वह काफी अच्छा था। ’’

पठान हालांकि राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल को विश्व कप के लिए ले जाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हां, हम इस समय आईपीएल के प्रदर्शन की वजह से चहल के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन क्षेत्ररक्षण हिस्से को मत भूलिये। अगर आपको क्षेत्ररक्षण में संतुलन बनाना है तो आपको संतुलन बनाना होगा कि एक गेंदबाज एक विशेष जगह पर कहां गेंदबाजी कर सकता है। ’’

End Of Feed