बीच मैदान हुआ कुछ ऐसा, अपने सांसद भाई से भिड़ गए इरफान, देखें वीडियो
Pathan Brother Clash: वर्ल्ड लीजेंड्स ऑफ टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में इंडियंस चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। दरअसल बीच मैदान पठान भाईयों के बीच हीट मोमेंट सामने आया है।
इरफान पठान और यूसुफ पठान (साभार-Screengrab)
मुख्य बातें
- पठान भाईयों के बीच हुआ हीट मोमेंट
- वर्ल्ड ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट का मुकाबला
- आपा खो बैठे इरफान पठान
Pathan Brother Clash: इरफान पठान और यूसुफ पठान के भाईचारे की चर्चा आए दिन सोशल मीडिया पर नजर आते रहती है। दोनों भाईयों में कितना प्यार है यह तब भी दिखा जब यूसुफ पठान पहली बार सांसद बने। इरफान ने अपने भाई की जीत को न केवल शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया था बल्कि राजनीति की पिच पर उनके द्वारा किए गए मेहनत की भी खूब तारीफ की थी, लेकिन बुधवार देर रात जो बीच मैदान पर हुआ उसे देख आपको यकीन नहीं होगा। आखिर ऐसा क्या हो गया कि इरफान अपना आपा खो बैठे और बड़े भाई यूसुफ पर चिल्ला बैठे।
वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में हुई घटना
वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के 15वें मैच में इंडियंस चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच मुकाबला चल रहा था। भारतीय टीम 211 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इरफान पठान और यूसुफ पठान बल्लेबाजी कर रहे थे। डेल स्टेन के ओवर में उन्होंने लांग ऑफ पर एक शॉट खेला। इरफान 2 रन चाह रहे थे लेकिन यूसुफ ने मना कर दिया। इरफान आधे पिच तक पहुंच गए थे फिर क्या था, इरफान रन आउट हो गए। रन आउट होते ही उन्होंने अपना आपा खो दिया और अपने सांसद भाई पर चिल्लाते हुए बाहर चले गए। इरफान 21 गेंद पर 35 रन की विस्फोटक पारी खेल कर आउट हुए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए।
211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियंस चैंपियंस की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सर्वाधिक 54 रन की पारी यूसुफ पठान ने खेली। पठान भाईयों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज, साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने कुछ खास नहीं कर सकी। 5 मैच में से 2 मुकाबला जीतकर इंडियंस चैंपियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited