फैन ने एमएस धोनी को दी बद्दुआ तो इरफान पठान ने दिया धांसू रिप्लाई, एक ही लाइन से जीत लिया दिल
Irfan Pathan on MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान सोशल मीडिया पर अपनी बात खुलकर रखते हैं। वह रिप्लाई करने से भी गुरेज नहीं करते। इरफान एक बार फिर अपने एक रिप्लाई को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने एक फैन को अपने ही अंदाज में धांसू जवाब दिया है।
- इरफान पठान लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं
- इरफान लीग में भीलवाड़ा किंग्स का हिस्सा हैं
- इरफान के एक रिप्लाई की काफी चर्चा हो रही
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2022 में खेल रहे हैं। वह लीग में भीलवाड़ा किंग्स का हिस्सा हैं। किसी दौर में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक माने जाने वाले पठान ने सोशल मीडिया पर अपने एक रिप्लाई से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। पठान ने अपने साथी क्रिकेटर को लेकर विनम्रता की शानदार मिसाल पेश की है। दरअसल, एक फैन ने पठान का जिक्र करते हुए धोनी को बददुआ दी थी, जिसपर पूर्व क्रिकेटर ने एक लाइन का धांसू जवाब दिया।
फैन ने एमएस धोनी को दी बद्दुआ
संबंधित खबरें
फैन ने ट्विटर पर लिखा, 'जब भी मैं इरफान पठान को देखता हूं तो मैं एमएस और उनके मैनेजमेंट को बहुत ज्यादा बद्दुआ देता हूं। मुझे विश्वास नहीं होता है कि पठान ने सिर्फ 29 साल की उम्र में अपना आखिरी लिमिटेड ओवर मैच खेला था' वहीं, पठान ने फैन के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'किसी को भी दोष मत दो। आपके प्यार के लिए शुक्रिया।' इरफान के रिप्लाई की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि इरफान आप प्यार और सम्मान के वाकई हकदार हैं। दूसरी यूजर ने लिखा कि आपने कई यागदार परफॉर्मेंस दी।
पठान ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2012 टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना अंतिम वनडे उसी साल श्रीलंका के विरुद्ध खेला। पठान ने आखिरी वनडे में पांच विकेट चटकाए थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2008 में खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके पठान अपने करियर के दौरान 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैदान पर उतरे, जिसमें उन्होंने क्रमशः 100, 173 और 28 विकेट झटके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited