फैन ने एमएस धोनी को दी बद्दुआ तो इरफान पठान ने दिया धांसू रिप्लाई, एक ही लाइन से जीत लिया दिल

Irfan Pathan on MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान सोशल मीडिया पर अपनी बात खुलकर रखते हैं। वह रिप्लाई करने से भी गुरेज नहीं करते। इरफान एक बार फिर अपने एक रिप्लाई को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने एक फैन को अपने ही अंदाज में धांसू जवाब दिया है।

मुख्य बातें
  • इरफान पठान लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं
  • इरफान लीग में भीलवाड़ा किंग्स का हिस्सा हैं
  • इरफान के एक रिप्लाई की काफी चर्चा हो रही

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2022 में खेल रहे हैं। वह लीग में भीलवाड़ा किंग्स का हिस्सा हैं। किसी दौर में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक माने जाने वाले पठान ने सोशल मीडिया पर अपने एक रिप्लाई से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। पठान ने अपने साथी क्रिकेटर को लेकर विनम्रता की शानदार मिसाल पेश की है। दरअसल, एक फैन ने पठान का जिक्र करते हुए धोनी को बददुआ दी थी, जिसपर पूर्व क्रिकेटर ने एक लाइन का धांसू जवाब दिया।

संबंधित खबरें

फैन ने एमएस धोनी को दी बद्दुआ

संबंधित खबरें

फैन ने ट्विटर पर लिखा, 'जब भी मैं इरफान पठान को देखता हूं तो मैं एमएस और उनके मैनेजमेंट को बहुत ज्यादा बद्दुआ देता हूं। मुझे विश्वास नहीं होता है कि पठान ने सिर्फ 29 साल की उम्र में अपना आखिरी लिमिटेड ओवर मैच खेला था' वहीं, पठान ने फैन के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'किसी को भी दोष मत दो। आपके प्यार के लिए शुक्रिया।' इरफान के रिप्लाई की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि इरफान आप प्यार और सम्मान के वाकई हकदार हैं। दूसरी यूजर ने लिखा कि आपने कई यागदार परफॉर्मेंस दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed