टी20 वर्ल्ड कप के लिए इरफान ने सुझाए टीम इंडिया के टॉप-3 नाम

टी20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इससे पूर्व टीम इंडिया के चयन के लिए अलग-अलग सुझाव आने लगे हैं। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी अपनी पसंद के 3 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं।

इरफान पठान ने चुने टीम इंडिया के टॉप-थ्री नाम (साभार-X)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा
  • अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा वर्ल्ड कप
  • इरफान पठान ने सुझाए टीम इंडिया के 3 नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बार क्रिकेट का यह महाकुंभ अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। 20 टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए आपस में टकराएंगी। टीम इंड़िया अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगी। लेकिन इन सबसे पहले सबसे बड़ा सवाल टीम इंडिया का स्क्वॉड चुनना है। वो कौन से 15 खिलाड़ी होंगे जो एक बार फिर भारतीय टीम और फैंस का सपना साकार करने उतरेंगे इस पर चर्चा अभी से शुरू हो गई है।

मई के पहले हफ्ते में होगा चयन

रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन मई के पहले हफ्ते में किया जा सकता है। इससे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने कुछ खिलाड़ियों के नाम का सुझाव दिया है। बीसीसीआई के पूर्व चीफ सौरव गांगुली जहां युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण पर भरोसा कर रहे हैं तो वहीं टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2007 में चैंपियन बना चुके इरफान पठान ने भी टीम इंडिया के टॉप थ्री खिलाड़ियों के बारे में अपनी पसंद बताई है।

पठान ने चुने टीम इंडिया के टॉप थ्री

पठान ने एक्स पर लिखा वर्ल्ड कप करीब है ऐसे में टीम इंडिया के लिए मेरे टॉप थ्री खिलाड़ी...

End Of Feed