T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान ने चुना टीम इंडिया का स्क्वॉड, कोहली-पंत को दी जगह

Irfan Pathan T20 World Cup 2024 Team India squad: एक जून 2024 से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी कड़ी में इरफान पठान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम चुन ली है।

Indian cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम

Irfan Pathan T20 World Cup 2024 Team India squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन जोरो-शोरों से किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों की नजर आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर तो है ही साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह पक्की करना भी हर किसी की चाह है। आईपीएल के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाने वाला है। ऐसे में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में किसको जगह मिलेगी इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
इसी कड़ी में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने मेगा इवेंट के लिए भारत की संभावित एकादश चुनी और टीम में विराट कोहली की जगह पर किसी भी संदेह को खारिज कर दिया। विराट और कप्तान रोहित के साथ, पठान ने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के रूप में चार और विशेषज्ञ बल्लेबाजों को शामिल किया है। टीम में रवींद्र जड़ेजा और हार्दिक पंड्या के रूप में दो ऑलराउंडरों के लिए जगह थी लेकिन पठान ने अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को बाहर कर दिया।

तीन विकेटकीपिंग ऑपशंस का चयन

भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे बड़ा सवाल विकेटकीपर को लेकर है। इसके लिए आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इरफान पठान ने तीन विकेटकीपर को शामिल किया है। इसमें उन्होंने पंत की वापसी का समर्थन किया है वहीं केएल राहुल और जितेश शर्मा को भी जगह दी है। इरफान पठान ने संजू सैमसन और इशान किशन को बाहर रखा है।

मोहसिन खान को किया शामिल

इरफान पठान ने स्पिनर के रुप में कुलदीप और बिश्नोई का चयन किया है। वहीं तेज गेंदबाजों में उन्होंने बुमराह और सिराज के अलावा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहसिन खान को शामिल करने की मांग की है। मोहसिन खान लखनऊ सुपर जायंट्स के शानदार गेंदबाज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited