IPL 2024:थर्ड अंपायर के गलत निर्णय पर भड़के इरफान पठान, कहा- ये है बेहद शर्मनाक अंपायरिंग
इरफान पठान ने तीसरे अंपायर द्वारा ट्रेविस हेड को नॉटआउट करार दिए जाने के विवादित फैसले पर सवाल उठाए हैं और अंपायरिंग के स्तर को शर्मनाक बताया है।
ट्रेविस हेड रन आउट निर्णय(साभार IPL/BCCI/Jio Cinema)
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान एक अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला। तीसरे अंपायर ने हैदराबाद के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को एक फैसले में नॉटआउट करार दिया। रीप्ले में साफ दिख रहा था कि बैट हवा में है और तीसरे अंपायर ने पूरे फ्रेम देखे बगैर अपना फैसला सुना दिया और ट्रेविस हेड को नॉट आउट करार दिया।
हड़बड़ी में हेड को दिया नॉटआउट
ये वाकया सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ। ट्रेविस हेड ने आवेश खान के खिलाफ रन लेने की नाकाम कोशिश की और गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी। ऐसे में फील्ड अंपायर ने तीसरे अंपायर को दखल देकर फैसला सुनाने को कहा लेकिन तीसरे अंपायर ने सभी सुविधाओं के उपलब्ध होने के बावजूद फैसला सुनाने में जल्दबाजी की और हेड को नॉट आउट करार दिया। उस वक्त हेड 43 गेंद में 58 रन बनाकर खेल रहे थे।
फैसले पर भड़के कुमार संगकारा
अंपायर का फैसला स्क्रीन पर आते है राजस्थान के निदेशक कुमार संगकारा भड़क गए और उन्होंने चौथे अंपायर से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा। ये फैसला उन्हें नागवार गुजरा। लेकिन राजस्थान की टीम भाग्यशाली थी की हेड अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए और वो अपनी पारी को ज्यादा बड़ी नहीं कर सके। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खेमे ने राहत की सांस ली।
इनफान पठान ने लगाई अपायर की लताड़
लेकिन इसी दौरान कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर इरफान पठान ने तीसरे अंपायर के फैसले को आड़े हाथ लिया और अंपायरिंग े स्तर को बेहद खराब करार दिया। पठान ने कहा कि ऐसे कैसे भारतीय अंपायर विश्व स्तरीय हो पाएंगे और विश्व में जा पाएंगे। इस तरह की गलतियां नहीं करनी चाहिए। जिस जगह अंपायर ने फैसला किया उसके बाद दो फ्रेम और थे उन्हें वो देखने चाहिए थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited