मेरा भाई जीत गया, यूसुफ पठान की जीत पर इरफान ने लिखा यह खास संदेश

Yusuf Pathan Result: यूसुफ पठान ने पश्चिम बगाल की बरहामपुर सीट जीत ली है। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी अधीर रंजन चौधरी को पटखनी दी।

यूसुफ पठान (साभार-X)

Yusuf Pathan Result: इरफान पठान के लिए आज का दिन बेहद खास है, हो भी क्यों अब उनका भाई लोकसभा जो पहुंच गया है। हम बात कर रहे हैं उनके बड़े भाई यूसुफ पठान की जो अब पश्चिम बगाल की बरहामपुर सीट से सांसद बन गए हैं। उनकी जीत इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी को हराकर यह जीत हासिल की।

50 हजार से ज्यादा वोट से जीते यूसुफ

यूसुफ पठान ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (AITC) की ओर से चुनाव मैदान में उतरे थे। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को 59,351 वोटों से मात दी। पठान को 4,08,240 वोट मिले जबकि उनके निकटम प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी को 3,48,889 वोट से संतोष करना पड़ा। बीजेपी नेता निर्मल कुमार साहा 3,12,876 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

भाई इरफान ने लिखा खास संदेश

अपने भाई की इस शानदार जीत से गदगद छोटे भाई इरफान पठान ने यूसुफ की कुछ तस्वीर और एक वीडियो शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी। पठान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा 'लाला अपने नेक उद्देश्य को लिए दृढ़ विश्वास के साथ, आप अनुभवी राजनेताओं के खिलाफ जीत दर्ज कर अब कठिन यात्रा पर निकल पड़े हैं। ईमानदारी और अटूट संकल्प से लैस, आपके नेक इरादे परिवर्तनकारी कार्यों में तब्दील हों, जिससे हमारे देश के नागरिकों का जीवन समृद्ध हो। मेरा भाई जीत गया

End Of Feed