जिंबाब्वे से हार के बाद क्या टी20 विश्व कप 2022 में खत्म हुआ पाकिस्तान का सफर?

क्या पाकिस्तान की टीम के लिए टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल के रास्ते जिंबाब्वे के खिलाफ एक रन की करीबी हार के बाद खत्म हो गया हैं। जानिए कैसे हैं सुपर-12 राउंड में ग्रुप 2 के समीकरण किस-किस टीम के पास है सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका?

Pakistan-vs-Zimbabwe

सिडनी: एक साल पहले टी20 विश्व कप में अविजेय रहते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मौजूदा विश्व कप में हार के साथ शुरुआत की। इसके बाद उसे गुरुवार को सिडनी में जिंबाब्वे के खिलाफ लो स्कोरिंग मुकाबले में 1 रन के करीबी अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं तकरीबन खत्म हो गई हैं। अगले तीन मुकाबलों में एक भी हार उसे पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।

संबंधित खबरें

पांचवें पायदान पर पहुंचा पाकिस्तानपाकिस्तान की टीम जिंबाब्वे के खिलाफ हार के बाद सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत, दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान को अब तीन मैच खेलने हैं जो नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ हैं। अगर पाकिस्तानी टीम अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने में सफल होती है तो उसके खाते में 6 अंक हो जाएंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की सेमीफाइनल की संभावनाएं भारत-पाकिस्तान दोनों से हारने के बाद ही धूमिल होंगी।

संबंधित खबरें

Group-2-points-Table

संबंधित खबरें
End Of Feed