NZ vs BAN: एक गेंद पर आउट, नॉट आउट, गुस्सा और फिर जादू की झप्पी, जानें पूरा मामला (वीडियो)

NZ vs BAN: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली। दरअसल एक ही गेंद पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पहले आउट हुए और फिर उन्हें नॉट आउट करार दिया गया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हसन महमूद और ईश सोढ़ी (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  1. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे
  2. ईश सोढ़ी और हसन महमूद के बीच मांकडिंग
  3. वीडियो तेजी से हुआ वायरल

मांकडिंग को अब आईसीसी ने पूरी तरह से लीगल कर दिया, लेकिन इसके बावजूद गेंदबाज जब भी ऐसा कुछ करता है वह सुर्खियों में आ जाता है। क्रिकेट पंडितों के बीच फौरन खेल भावना की चर्चा शुरू हो जाती है। ताजा घटना ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हो रहे पहले वनडे में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब नॉन स्ट्राइकर पर खड़े ईश सोढ़ी को बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद ने रन आउट कर दिया।

संबंधित खबरें

एक गेंद पर घटा सब कुछ

संबंधित खबरें

दरअसल न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान 46वें ओवर में बांग्लादेश के गेंदबाज ने नॉन स्ट्राइकर पर खड़े ईश सोढ़ी के रन के प्रयास में आगे जाते ही बेल गिरा दिए। तीसरे अंपायर ने इसे आउट करार दिया। इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने इस अपील को वापस ले लिया। बांग्लादेश के इस फैसले पर ईश सोढ़ी को प्यार आया और उन्होंने हसन महमूद को गले से लगा लिया। सोढ़ी ने 39 गेंद पर 35 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 254 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

संबंधित खबरें
End Of Feed