ICC T20 Ranking: ताजा टी20 रैंकिंग का ऐलान, इन भारतीय खिलाड़ियों को हुआ फायदा

ICC Batsman T20I Ranknigs: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के दो बल्लेबाज मंगलवार को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग तालिका में ऊपर की ओर बढ़े। भारत ने इस मैच को भारत ने दो रन से जीता था।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में दीपक हूडा को फायदा

भारत के सलामी बल्लेबाज इशान किशन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी की गुरुवार को जारी नवीनतम टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10 पायदान की छलांग के साथ 23वें स्थान पर पहुंच गये जबकि दीपक हुड्डा फिर से शीर्ष 100 में शामिल हुए। दोनों बल्लेबाज मंगलवार को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद तालिका में ऊपर की ओर बढ़े। भारत ने इस मैच को भारत ने दो रन से जीता।

हुड्डा 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर 40 पायदान ऊपर 97वें स्थान पर पहुंचे, जबकि किशन को शीर्ष क्रम में 37 रन की तेजतर्रार पारी का इनाम मिला।

मुंबई में बल्ले से विफल रहने के बाद भी सूर्यकुमार यादव ने इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखा। गेंदबाजों में भारत के नये टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या नौ स्थान के सुधार के साथ 76वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

End Of Feed