WI vs IND: इशान और गिल की जोड़ी ने रचा इतिहास, विंडीज में ऐसा करने वाले पहले जोड़ीदार बने

WI vs IND, Ishan Kishan vs Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया ने 46 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।

इशान किशन और शुभमन गिल।

WI vs IND, Ishan Kishan vs Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। टीम के ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। वेस्इंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले की तरह तीसरे और सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज को विराट कोहली को आराम दिया गया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम उतरी है।
संबंधित खबरें

143 रन की साझेदारी की इशान और गिल ने

संबंधित खबरें
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की। भारत की इस ओपनिंग जोड़ी ने 118 गेंदों का सामना किया और 143 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। टीम को 20वें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका इशान किशन के रूप में लगा। इसके बाद शुभमन गिल ने जिम्मेदारी संभाली। वे 39वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने टीम को 240 रन के पर पहुंचाया।
संबंधित खबरें
End Of Feed