WI vs IND: इशान और गिल की जोड़ी ने रचा इतिहास, विंडीज में ऐसा करने वाले पहले जोड़ीदार बने
WI vs IND, Ishan Kishan vs Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलने उतरी टीम इंडिया ने 46 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।
इशान किशन और शुभमन गिल।
WI vs IND, Ishan Kishan vs Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। टीम के ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। वेस्इंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले की तरह तीसरे और सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज को विराट कोहली को आराम दिया गया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम उतरी है।
143 रन की साझेदारी की इशान और गिल ने
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की। भारत की इस ओपनिंग जोड़ी ने 118 गेंदों का सामना किया और 143 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। टीम को 20वें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका इशान किशन के रूप में लगा। इसके बाद शुभमन गिल ने जिम्मेदारी संभाली। वे 39वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने टीम को 240 रन के पर पहुंचाया।
इशान-गिल की जोड़ी विंडीज में सबसे सफल
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में इशान और शुभमन का बल्ला जमकर बल्ला चला। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 92.39 की स्ट्राइक रेट से 92 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। वहीं, इशान किशन ने 120.31 की स्ट्राइक रेट से 64 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। दोनों ने 143 रन की साझेदारी की। ये जोड़ी वेस्टइंडीज से सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली ओपनिंग जोड़ी बने गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के नाम था। इन जोड़ी ने 2017 में 132 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी है। इन्होंने 2013 में 123 रन की साझेदारी की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited