दलीप ट्रॉफी के पहले दौर पर चोटों ने लगाया ग्रहण, कई स्टार खिलाड़ियों का खेलना संदिग्ध

दलीप ट्रॉफी का आगाज गुरुवार को होने जा रहा है लेकिन स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट के पहले दौर का रोमांच थोड़ा फीका पड़ता जा रहा है। जानिए कौन से खिलाड़ी हुए चोटिल, जिनका पहले दौर में खेल पाना है संदिग्ध?

इशान किशन (साभार Ishan Kishan Twitter)

मुख्य बातें
  • ईशान किशन हुए दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर
  • बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान हुए थे चोटिल
  • सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज भी हो चुके हैं बाहर
बेंगलुरु: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का हैमस्ट्रिंग चोट के कारण गुरुवार को दलीप ट्राफी के पहले दौर में खेलना संदिग्ध लग रहा है। किशन को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली भारत डी में शामिल किया गया है जो पहले दौर में अनंतपुर में भारत सी से भिड़ेगी। पता चला है कि किशन को हाल में कोयंबटूर में बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए चोट लग गई थी। संजू सैमसन को उनकी जगह शामिल करने की बात भी चल रही थी लेकिन पूरी उम्मीद है कि केएस भरत पहले दौर में भारत डी के लिए विकेटकीपिंग करेंगे। किशन अभी तक अनंतपुर नहीं पहुंचे हैं।

सूर्या और प्रसिद्ध कृष्णा भी हो चुके हैं बाहर

भारत ए के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस साल के शुरू में हुई सर्जरी से उबर रहे हैं और वह भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बी के खिलाफ होने वाले पहले दौर के मुकाबले में नहीं खेल पायेंगे। कई मुख्य खिलाड़ी चोटों के कारण दलीप ट्राफी में नहीं खेल रहे हैं। इससे पहले सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए लगी हाथ में चोट के कारण पहले दौर का मैच नहीं खेलेंगे।

सिराज और उमरान मलिक हुए बीमार

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भी बीमार होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे जबकि आल राउंडर रविंद्र जडेजा को भारत बी ने रिलीज कर दिया है लेकिन इसका कारण पता नहीं है। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भारत बी में सिराज की जगह लेंगे जबकि पुडुचेरी के तेज गेंदबाज गौरव यादव भारत सी में मलिक के स्थान पर उतरेंगे।
End Of Feed