IND vs PAK: ईशान किशन ने की धोनी के 12 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में टीम इंडिया के लिए संकटमोटक की भूमिका अदा करते हुए एमएस धोनी के 12 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Ishan Kishan

ईशान किशन

पल्लेकल: भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया और भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से उबारने में अहम भूमिका अदा की। ईशान जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम इंडिया का स्कोर 14.1 ओवर में 3 विकेट पर 48 रन था। ऐसे में उन्होंने पहले शुभमन गिल और फिर हार्दिक पांड्या के साथ मोर्चा संभाला। सधे हुए आक्रामक अंगाद में बल्लेबाजी करते हुए ईशान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों करते हुए वनडे करियर का सातवां और लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया।

शतक से चूके ईशान

ईशान 81 गेंद में 82 रन बनाकर हारिस रउफ का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़े। जब ईशान आउट हुए भारतीय टीम 204 रन के स्कोर तक पहुंच चुकी थी। हारिस की गेंद को पुल करने की कोशिश में वो बाबर आजम के हाथों लपके गए। ईशान और हार्दिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी हुई।

धोनी के 12 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

पाकिस्तान के खिलाफ पचासा जड़ते ही ईशान किशन ने एमएस धोनी के 12 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ईशान धोनी के बाद वनडे में लगातार चार अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए लगातार तीन अर्धशतक जड़े थे। अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए ईशान ने लगातार चौथा अर्धशतक जड़ दिया।

साल 2011 में धोनी ने जड़े थे लगातार चार अर्धशतक

धोनी ने साल 2011 में ऐसा किया था और वनडे में लगातार चार अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे। संयोगवश एक बार फिर विश्व कप वाले साल में ईशान किशन उस कारनामे को दोहराने में सफल हुए हैं। भारत साल 2011 में विश्व चैंपियन बना था। ऐसे में 2023 के लिए इसे टीम इंडिया के लिए शुभ संयोग माना जा सकता है।

एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने भारतीय विकेटकीपर

ईशान किशन एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। एशिया कप में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी ने नाम दर्ज है। धोनी ने साल 2008 में हांकगांक के खिलाफ नाबाद 109* रन की पारी खेली थी। वहीं राहुल द्रविड़ ने बतौर विकेटकीपर यूएई के खिलाफ 2004 के एशिया कप में 104 रन की पारी खेली थी। ईशान किशन धोनी और द्रविड़ के बाद अपनी 82 रन की पारी के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited